अलवर. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लोगों के जीवन में बड़े उतार-चढ़ाव आए हैं. लॉकडाउन के कारण दिन भर भीड़ से भरे रहने वाले बाजार बंद और गलियां सूनी हो गईं हैं. लोगों को खाने-पीने की चीजों के लिए बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इनमें से सबसे ज्यादा समस्या उन लोगों के सामने खड़ी हो गई है जिनके परिजन अस्पतालों में भर्ती हैं या वो लोग जो कोरोना संक्रमित होकर घर में आइसोलेशन में रह रहे हैं.
पढ़ेंः मुख्यमंत्री गहलोत का प्रवासी राजस्थानी से संवाद, कहा- प्रवासी भाई-बहनों में है सेवा का जज्बा बेमिसाल
ऐसे में युवा कांग्रेस की ओर से जनता रसोई की शुरू की गई है. जनता रसोई से कोरोना संक्रमितों व घर में आइसोलेट मरीजों को भोजन वितरण किया जाता है. रसोई में कार्यरत युवाओं की ओर से दिन की दो पारियों में पांच सौ से अधिक भोजन के पैकेट वितरित किए जाते हैं.
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने जनता रसोई का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से रोटियां भी सेंक कर देखीं. भंवर जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीनबंधु शर्मा के संयोजन में चल रही जनता रसोई और कार्यरत युवाओं के कार्यों की सराहना की.
पढ़ेंः पाली में पहली बार ब्लैक फंगस से 2 लोगों की मौत, जिले में दहशत
पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस के द्वारा पूर्व में भी शहर में सैनिटाइजेशन और किसान आंदोलन में युवा कांग्रेस ने बेहतरीन काम करके दिखाया है.
जनता रसोई के रूप में चलाई जा रही उनकी रसोई भी शहर के जरूरतमंद लोगों के लिए खाना उपलब्ध करा रही है और शहर में अपना योगदान दे रही है. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने युवा कांग्रेस के सभी युवाओं को उनके बेहतरीन काम के लिए सराहा और उनका धन्यवाद दिया.