ETV Bharat / city

अलवर: भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का दावा, पंचायत चुनाव में मिलेगी बड़ी जीत

विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा है. आहूजा ने कहा कि राज्य सरकार हारने के डर से अलग-अलग जिलों में पंचायत चुनाव करवा रही है. पंचायत चुनावों में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही है, गहलोत सरकार की कोरोना गाइडलाइन सिर्फ धार्मिक आयोजनों पर ही लागू होती है.

राजस्थान में खाद संकट, राजस्थान में बिजली संकट,  fertilizer crisis in rajasthan,  power crisis in rajasthan
रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 4:16 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 6:36 PM IST

अलवर. भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी चुनावों में हार रही है. राज्य सरकार हार के डर से अलग-अलग टुकड़ों में पंचायत चुनाव करवा रही है. गहलोत सरकार की कोरोना गाइडलाइन सिर्फ धार्मिक आयोजनों पर लागू होती है. पंचायत चुनावों में गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना जेएनयू के कन्हैया कुमार से भी की.

पढ़ें- गांधी और सावरकर से जुड़े बयान में डोटासरा की फिसली जुबान, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कसा तंज

गोरक्षा पर बेबाक बोलने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा हमेशा अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टुकड़ा टुकड़ा गैंग का सरगना बता दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में कांग्रेस को अपनी हार दिखाई दे रही थी. इसलिए गहलोत सरकार अलग-अलग जिलों में चुनाव करवा रही है.

पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा

अलवर और धौलपुर में भाजपा का जिला प्रमुख बनेगा

आहूजा ने कहा कि जब कोरोना का प्रभाव है तो राज्य में चुनाव क्यों हो रहे हैं? अलवर और धौलपुर में पंचायत चुनाव चल रहे हैं. उन्होंने दावा कि दोनों जिलों में भाजपा का जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख बनेगा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में खाद संकट है. राज्य में 3 लाख 82 हजार खाद के कट्टों की आवश्यकता थी, लेकिन गहलोत सरकार ने केवल 82 हजार खाद के कट्टों की डिमांड केंद्र सरकार से की. किसानों को खाद नहीं मिल रहा है. राज्य में बिजली संकट है.

पढ़ें. शेरगढ़ कांग्रेस विधायक के थाने में धरना देने पर पूनिया ने कसा तंज, बोले-सीएम गहलोत कब धरने पर बैठेंगे?

राज्य में बिजली उत्पादन करने वाली 7 यूनिट में से 6 यूनिट बंद पड़ी है. प्रदेश में बिजली के दाम में लगातार बढ़ रहे हैं. साथ ही 600 करोड़ रुपए गौशालाओं को देने का वादा किया था. जयपुर में दानदाताओं की मदद से गायों को चारा उपलब्ध कराया जा रहा है. गौशालाओं का पैसा मदरसों को दे दिया गया है.

आहूजा ने सोनिया गांधी पर लगाया धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने ईसाई समुदाय के मुख्यमंत्री बनाए हैं. मुसलमानों को खुश करने के लिए कांग्रेस तुष्टीकरण की नीति अपना रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री सहित उन्होंने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों का नाम लेते हुए कहा कि सभी मुख्यमंत्री ईसाई धर्म को मानने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी तानाशाह थी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी सभी लोग मंदिर में जाते हैं. इससे ज्यादा शर्मनाक बात कुछ नहीं हो सकती है.

अलवर. भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी चुनावों में हार रही है. राज्य सरकार हार के डर से अलग-अलग टुकड़ों में पंचायत चुनाव करवा रही है. गहलोत सरकार की कोरोना गाइडलाइन सिर्फ धार्मिक आयोजनों पर लागू होती है. पंचायत चुनावों में गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना जेएनयू के कन्हैया कुमार से भी की.

पढ़ें- गांधी और सावरकर से जुड़े बयान में डोटासरा की फिसली जुबान, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कसा तंज

गोरक्षा पर बेबाक बोलने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा हमेशा अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टुकड़ा टुकड़ा गैंग का सरगना बता दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में कांग्रेस को अपनी हार दिखाई दे रही थी. इसलिए गहलोत सरकार अलग-अलग जिलों में चुनाव करवा रही है.

पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा

अलवर और धौलपुर में भाजपा का जिला प्रमुख बनेगा

आहूजा ने कहा कि जब कोरोना का प्रभाव है तो राज्य में चुनाव क्यों हो रहे हैं? अलवर और धौलपुर में पंचायत चुनाव चल रहे हैं. उन्होंने दावा कि दोनों जिलों में भाजपा का जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख बनेगा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में खाद संकट है. राज्य में 3 लाख 82 हजार खाद के कट्टों की आवश्यकता थी, लेकिन गहलोत सरकार ने केवल 82 हजार खाद के कट्टों की डिमांड केंद्र सरकार से की. किसानों को खाद नहीं मिल रहा है. राज्य में बिजली संकट है.

पढ़ें. शेरगढ़ कांग्रेस विधायक के थाने में धरना देने पर पूनिया ने कसा तंज, बोले-सीएम गहलोत कब धरने पर बैठेंगे?

राज्य में बिजली उत्पादन करने वाली 7 यूनिट में से 6 यूनिट बंद पड़ी है. प्रदेश में बिजली के दाम में लगातार बढ़ रहे हैं. साथ ही 600 करोड़ रुपए गौशालाओं को देने का वादा किया था. जयपुर में दानदाताओं की मदद से गायों को चारा उपलब्ध कराया जा रहा है. गौशालाओं का पैसा मदरसों को दे दिया गया है.

आहूजा ने सोनिया गांधी पर लगाया धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने ईसाई समुदाय के मुख्यमंत्री बनाए हैं. मुसलमानों को खुश करने के लिए कांग्रेस तुष्टीकरण की नीति अपना रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री सहित उन्होंने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों का नाम लेते हुए कहा कि सभी मुख्यमंत्री ईसाई धर्म को मानने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी तानाशाह थी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी सभी लोग मंदिर में जाते हैं. इससे ज्यादा शर्मनाक बात कुछ नहीं हो सकती है.

Last Updated : Oct 19, 2021, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.