रामगढ़ (अलवर). कस्बे की जय कॉलोनी में धार्मिक स्थल की जमीन को लेकर चल रहा विवाद पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि स्थल के पास रखे ईंधन में आग लगने की घटना हो गई.
आरोप है कि आग दूसरे पक्ष के लोगों ने लगाई है. जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद गहरा गया. ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को कोर्ट के माध्यम से ही सुलझाया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शरारत तत्वों ने दोबारा ऐसी हरकत की तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे.
एक पक्ष ने दावा किया कि कॉलोनी में 4 बीघा 17 बिस्वा भूमि पर सैकड़ों साल से उनका धार्मिक स्थल है. दूसरे पक्ष का दावा है कि वे इसी जमीन पर अंतिम संस्कार करते हैं. इस मामले में एक पखवाड़े पहले रामगढ़ प्रशासन और पुलिस बल ने धार्मिक स्थल के पास रखे ईंधन को हटाने की कोशिश की थी. इसके लिए पुलिस बल भी पहुंचा था. लेकिन ग्रामीणों के विरोध और कोर्ट स्टे के बाद जाप्ते को बैरंग लौटना पड़ा था.
पढ़ें- राजस्थान: 48 ग्राम पंचायतों के उपचुनाव के लिए मतदान जारी, सरपंच पद के 130 उम्मीदवार मैदान में
मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि दूसरे पक्ष के लोगों ने विवादित भूमि पर रखे ईंधन में आग लगा दी. बारिश के कारण लकड़ियां गीली थीं इसलिए आग ज्यादा नहीं फैली. ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को कोर्ट के माध्यम से ही सुलझाया जाए. वरना वे आंदोलन करेंगे.