ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: अलवर में किसानों का डेरा, सरकार को दी चेतावनी - किसान आंदोलन

अलवर में हजारों की संख्या में किसान दिल्ली जाने के लिए जमा हो गए हैं. किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और जब तक कृषि कानून वापस नहीं हो जाते तब तक आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.

alwar news,  farmers protest in alwar
अलवर में किसानों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 2:04 AM IST

अलवर. पंजाब के बाद राजस्थान में भी किसान आंदोलन उग्र होता जा रहा है. पूरे देश की निगाहें इस समय राजस्थान के किसान आंदोलन पर टिकी हुई हैं. आगामी समय में किसानों ने बड़ी सभा करने की चेतावनी दी है. साथ ही जब तक सरकार किसानों की बात नहीं मानती तब तक किसानों ने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. राजस्थान के किसान आंदोलन से देश के कई बड़े दिग्गज नेता जुड़ रहे हैं.

किसान आंदोलन

पढ़ें: हरियाणा बॉर्डर पर उग्र हुए किसान, हाईवे जाम कर दिल्ली घेरने का ऐलान... पुलिस अलर्ट

राजस्थान हरियाणा के किसान अलवर में जुटने लगे हैं. 2 दिन के दौरान हजारों की संख्या में किसान अलवर पहुंच चुके हैं. लगातार हरियाणा सीमा पर किसानों ने मोर्चा संभाल रखा है. आगामी दिनों में किसानों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है.

वालंटियर कर रहे मदद

दिनभर जयपुर-दिल्ली हाईवे जाम रहा. दोपहर 3 बजे बाद प्रशासन ने हाईवे की एक लाइन को शुरू किया. जिसके बाद लोगों ने थोड़ी राहत ली. प्रशासन की तरफ से लोगों को अलवर व आसपास के अन्य सड़क मार्गो से डायवर्ट किया गया. लगातार पुलिस की तरफ से लोगों से दिल्ली-जयपुर हाईवे के अलावा अन्य राजमार्गों से सफर करने की अपील की जा रही है तो वहीं विरोध कर रहे किसान भी एंबुलेंस व अन्य इमरजेंसी सेवाओं के लोगों को मदद पहुंचाने के लिए अपने वालंटियर लगा रहे हैं.

लगाया गया जैमर

प्रशासन की तरफ से बहरोड़, शाहजहांपुर, हरियाणा सीमा के आसपास क्षेत्र में जैमर लगाए गए हैं. जिससे किसान आंदोलन की फोटो और वीडियो प्रदेश और देश के दूसरे हिस्सों में वायरल ना हो सके. लेकिन उसके बाद भी लगातार किसान आंदोलन की फोटो और वीडियो पूरे देश में वायरल हो रही हैं. हजारों की संख्या में विभिन्न जिलों से किसान अलवर पहुंच रहे हैं.

राजस्थान के किसान आंदोलन में मेघा पाटकर, योगेंद्र यादव, हनुमान बेनीवाल सहित कम्युनिस्ट पार्टी के नेता जुड़ रहे हैं. राकेश टिकैत सहित कई बड़े किसान नेताओं ने आंदोलन का समर्थन किया है. हरियाणा सीमा पर हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी बैरिकेडिंग लगाकर तैनात हैं. किसानों को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा तो दूसरी तरफ राजस्थान की सीमा में बड़ी संख्या में किसान लगातार सभा कर रहे हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं.

अलवर. पंजाब के बाद राजस्थान में भी किसान आंदोलन उग्र होता जा रहा है. पूरे देश की निगाहें इस समय राजस्थान के किसान आंदोलन पर टिकी हुई हैं. आगामी समय में किसानों ने बड़ी सभा करने की चेतावनी दी है. साथ ही जब तक सरकार किसानों की बात नहीं मानती तब तक किसानों ने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. राजस्थान के किसान आंदोलन से देश के कई बड़े दिग्गज नेता जुड़ रहे हैं.

किसान आंदोलन

पढ़ें: हरियाणा बॉर्डर पर उग्र हुए किसान, हाईवे जाम कर दिल्ली घेरने का ऐलान... पुलिस अलर्ट

राजस्थान हरियाणा के किसान अलवर में जुटने लगे हैं. 2 दिन के दौरान हजारों की संख्या में किसान अलवर पहुंच चुके हैं. लगातार हरियाणा सीमा पर किसानों ने मोर्चा संभाल रखा है. आगामी दिनों में किसानों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है.

वालंटियर कर रहे मदद

दिनभर जयपुर-दिल्ली हाईवे जाम रहा. दोपहर 3 बजे बाद प्रशासन ने हाईवे की एक लाइन को शुरू किया. जिसके बाद लोगों ने थोड़ी राहत ली. प्रशासन की तरफ से लोगों को अलवर व आसपास के अन्य सड़क मार्गो से डायवर्ट किया गया. लगातार पुलिस की तरफ से लोगों से दिल्ली-जयपुर हाईवे के अलावा अन्य राजमार्गों से सफर करने की अपील की जा रही है तो वहीं विरोध कर रहे किसान भी एंबुलेंस व अन्य इमरजेंसी सेवाओं के लोगों को मदद पहुंचाने के लिए अपने वालंटियर लगा रहे हैं.

लगाया गया जैमर

प्रशासन की तरफ से बहरोड़, शाहजहांपुर, हरियाणा सीमा के आसपास क्षेत्र में जैमर लगाए गए हैं. जिससे किसान आंदोलन की फोटो और वीडियो प्रदेश और देश के दूसरे हिस्सों में वायरल ना हो सके. लेकिन उसके बाद भी लगातार किसान आंदोलन की फोटो और वीडियो पूरे देश में वायरल हो रही हैं. हजारों की संख्या में विभिन्न जिलों से किसान अलवर पहुंच रहे हैं.

राजस्थान के किसान आंदोलन में मेघा पाटकर, योगेंद्र यादव, हनुमान बेनीवाल सहित कम्युनिस्ट पार्टी के नेता जुड़ रहे हैं. राकेश टिकैत सहित कई बड़े किसान नेताओं ने आंदोलन का समर्थन किया है. हरियाणा सीमा पर हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी बैरिकेडिंग लगाकर तैनात हैं. किसानों को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा तो दूसरी तरफ राजस्थान की सीमा में बड़ी संख्या में किसान लगातार सभा कर रहे हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.