अलवर. देश में कृषि कानूनों को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. इस बीच अलवर में किसानों की पीड़ा सामने आई है. यहां प्याज और सरसों बेचने के बाद किसानों को अपनी फसल के पैसे नहीं मिले. रिपोर्ट देखिये...
मेहनत के पैसे के लिए किसानों को व्यापारियों के चक्कर लगा रहे हैं. अलवर मंडी में दर्जनों ऐसे व्यापारी हैं. जिन पर किसानों का लाखों करोड़ों रुपए बकाया है. किसान जब भी अपने पैसे देने की बात कहते हैं तो व्यापारी पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देते हैं. अपने पैसे के लिए हजारों की संख्या में किसान व्यापारियों के चक्कर लगा रहे हैं. सालों से इसी तरह के हालात हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ.
![Latest news of alwar, Alwar Agricultural Produce Market](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11316144_cd.png)
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए किसानों ने कहा की सब्जी मंडी स्थित जितेंद्र फ्रूट कंपनी पर 20 से अधिक किसानों के 25 से 30 लाख रुपए बकाया चल रहे हैं. किसानों ने इस फर्म पर प्याज के सीजन में अपनी प्याज भेजी थी. इसी तरह से अनाज मंडी स्थित श्री राम नाम की एक कंपनी पर सरसों के लाखों रुपए किसानों के बकाए चल रही हैं.
इसी तरह से अलवर की सब्जी मंडी में अनाज मंडी में करीब 10 से अधिक ऐसी फार्म है. जिन पर किसानों के बकाया चल रहे हैं. नियम के हिसाब से फसल बेचने के बाद तुरंत किसानों को पैसे देने का प्रावधान है. लेकिन व्यापारी महीनों में सालों तक किसानों को फसल का पैसा नहीं देता है. अपनी मेहनत के पैसे के लिए किसान चक्कर लगाता है.
किसानों ने कहा कि ब्याज पर पैसे लेकर फसल पैदा की जाती है. फसल के लिए पानी खरीदना पड़ता है. खाद खरीदनी पड़ती है और बीज भी खरीद कर लाना पड़ता है. इसके अलावा फसल बुवाई से लेकर कटाई तक मजदूरों की मदद लेनी पड़ती है. साथ ही कई अन्य कार्य भी रहते हैं जिनमें पैसे की जरूरत रहती है. इन कार्यों के लिए किसान ब्याज पर पैसे लेता है.
![Latest news of alwar, Alwar Agricultural Produce Market](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11316144_sdfcsds.png)
कुछ किसान अपना घर जमीन गिरवी रखते हैं. फसल पैदा होने के बाद समय पर पैसा नहीं मिलने के कारण किसान अपना कर्ज भी नहीं चुका पाता है. इस संबंध में किसानों ने कहा कि कई बार मंडी समिति से शिकायत की गई. लेकिन उसके बाद भी अब तक कोई समाधान नहीं हुआ. कुछ फर्म को अन्य व्यापारियों ने खरीद लिया है. वो व्यापारी किसानों को फसल का आधा पैसा दे रहे हैं. ऐसे में परेशान किसान अपनी मेहनत की कमाई के लिए चक्कर लगा रहा है.
पढ़ें- किसान आंदोलन में दम तोड़ चुके किसानों की याद में बनेगा शहीद स्मारक, देश भर से आ रही मिट्टी
मंडी समिति के अधिकारियों का क्या है कहना
मंडी समिति के डिप्टी डायरेक्टर इशाक हारून खान ने कहा कि किसानों की शिकायत के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई है. किसानों के पैसे नहीं देने वाले व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फर्म का रजिस्ट्रेशन निरस्त होगा. साथ ही व्यापारी से पैसे वसूल के किसानों को दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ व्यापारी किसानों को आधे पैसे दे रहे हैं. उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे. यह पूरी तरह से गलत है. नियम के अनुसार फसल बेचने के साथ ही किसानों को पैसे देने का प्रावधान है. जो व्यापारी गड़बड़ी कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
![Latest news of alwar, Alwar Agricultural Produce Market](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11316144_ksdjf.png)
अलवर मंडी में हैं कई ऐसी फर्म
अलवर की फल सब्जी मंडी और अनाज मंडी में 10 से अधिक ऐसी फर्म हैं जिन पर किसानों का बकाया चल रहा है. अपनी फसल और मेहनत के पैसे के लिए किसान चक्कर लगा रहे हैं. किसानों के हंगामा करने पर व्यापारी पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराने लूटपाट की झूठी रिपोर्ट देने की धमकी देते हैं.