ETV Bharat / city

बाइक गिराने की बात को लेकर परिवार के लोगों ने दंपती और बच्चे के साथ की मारपीट - Crime in Alwar

अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल गिराने की बात को लेकर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. एक पक्ष के पीड़ित यादराम सहित उसकी पत्नी व बच्चा घायल हो गया. आसपास के लोगों द्वारा बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया गया.

अलवर में क्राइम  राजस्थान में क्राइम  क्राइम न्यूज  मारपीट  खूनी संघर्ष  Bloody struggle  Beating  Crime news  Crime in Rajasthan  Crime in Alwar
मारपीट के दौरान दंपती और बच्चे घायल
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 10:50 PM IST

अलवर. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंदू पाड़ा निवासी दंपती और उनके एक बच्चे के साथ पड़ोस में रहने वाले परिवार के ही आधा दर्जन लोगों ने मोटरसाइकिल गिराने की बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान एक पक्ष के पीड़ित यादराम सहित उसकी पत्नी और बच्चा घायल हो गया. आसपास के लोगों द्वारा बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया और घायलों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया. पीड़ित यादराम ने कोतवाली थाना पुलिस में मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है.

मारपीट के दौरान दंपती और बच्चे घायल

पीड़ित यादराम ने बताया, सोमवार सुबह वह किसी काम से बाहर गया था. वापस बाइक से घर पहुंचा तो घर के बाहर बाइक खड़ी कर दी थी, जिसको पड़ोस में ही रहने वाले परिवार के कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल को गिरा दिया था. बाहर आकर उनसे पूछा कि गाड़ी किसने गिराई है तो उसके साथ विनोद पुत्र चिरंजीलाल, हेमंत, बंटी और अजय सहित पूरे परिवार ने मारपीट की और उसकी पत्नी के साथ बदतमीजी की गई, जिसकी सोमवार शाम कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ और पति के साथ मारपीट के मामले में महिला चिकित्सक ने लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मंगलवार सुबह परिवार के द्वारा चार पांच गुंडों को बुला लिया और घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और घर से बाहर बुलाकर पिटाई की. इसमें पति-पत्नी और उनका एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पड़ोसियों के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद झगड़े को शांत कराया गया और घायलों को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है, जिसमें यादराम के सिर में चोट लगने से हालत ज्यादा गंभीर है.

अलवर. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंदू पाड़ा निवासी दंपती और उनके एक बच्चे के साथ पड़ोस में रहने वाले परिवार के ही आधा दर्जन लोगों ने मोटरसाइकिल गिराने की बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान एक पक्ष के पीड़ित यादराम सहित उसकी पत्नी और बच्चा घायल हो गया. आसपास के लोगों द्वारा बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया और घायलों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया. पीड़ित यादराम ने कोतवाली थाना पुलिस में मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है.

मारपीट के दौरान दंपती और बच्चे घायल

पीड़ित यादराम ने बताया, सोमवार सुबह वह किसी काम से बाहर गया था. वापस बाइक से घर पहुंचा तो घर के बाहर बाइक खड़ी कर दी थी, जिसको पड़ोस में ही रहने वाले परिवार के कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल को गिरा दिया था. बाहर आकर उनसे पूछा कि गाड़ी किसने गिराई है तो उसके साथ विनोद पुत्र चिरंजीलाल, हेमंत, बंटी और अजय सहित पूरे परिवार ने मारपीट की और उसकी पत्नी के साथ बदतमीजी की गई, जिसकी सोमवार शाम कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ और पति के साथ मारपीट के मामले में महिला चिकित्सक ने लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मंगलवार सुबह परिवार के द्वारा चार पांच गुंडों को बुला लिया और घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और घर से बाहर बुलाकर पिटाई की. इसमें पति-पत्नी और उनका एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पड़ोसियों के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद झगड़े को शांत कराया गया और घायलों को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है, जिसमें यादराम के सिर में चोट लगने से हालत ज्यादा गंभीर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.