अलवर. जिले में अब लोगों को एक फोन पर काम मिलेगा. जिन लोगों को प्रशासन रोजगार उपलब्ध नहीं करा पाएगा, उनको बेरोजगारी भत्ता (Unemployment allowance in Alwar) मिलेगा. नरेगा योजना के तहत जिले में अभी 20 हजार लोगों को रोजगार दिया जा रहा है.
जिला परिषद के सीईओ डॉ गौरव सैनी ने कहा कि लोगों को एक फोन कॉल पर काम मिलेगा. इसके लिए प्रदेश सरकार ने एक नंबर जारी किया है. उस नंबर पर फोन करने पर ब्लॉक स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. जिन लोगों को प्रशासन काम उपलब्ध नहीं करा पाएगा, उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. सीईओ ने कहा कि कोरोना काल में अलवर जिले में 80 हजार लोगों को रोजगार दिया गया. लेकिन उसके बाद लोग अपने काम पर लौटे. इस समय पूरे जिले में नरेगा योजना के तहत 20 हजार लोग काम कर रहे हैं.
पढ़ें: अलवर के 13 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगा साढे़ 4 करोड़ रूपये बेरोजगारी भत्ता
लोगों को काम के प्रमाण सहित अन्य जानकारियां भी दी जाएगीं. जिससे उनको आगे भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो. सीईओ ने कहा कि जिले में अभी बजट की भारी कमी है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार से बजट की मांग की गई है. दोनों सरकारों को बजट का प्रस्ताव भेजा गया है. बजट की कमी के चलते जिला परिषद की योजनाएं खासी प्रभावित हो रही हैं. सीईओ ने कहा कि जिला परिषद की सभी योजनाएं सीधे आम आदमी गांव से जुड़ी हुई होती है.