अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीलवा में अज्ञात कारणों के चलते बुधवार शाम को एक व्यक्ति ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई. परिजनों को जानकारी मिलते ही परिजन उसे इलाज के लिए सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस द्वारा परिजनों के आने के बाद बृहस्पतिवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
अलवर शहर के सदर थाना के उप निरीक्षक बनवारी लाल यादव ने बताया कि ग्राम पिलवा निवासी 38 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजू ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे वह अचेत हो गया था. परिजनों ने उसे उपचार के लिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां बुधवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस द्वारा गुरुवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
यह भी पढ़ेंः चूरूः जहरीला कीड़ा काटने से नौसेना में कार्यरत सैनिक की मौत, सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी पीहर में है, जिसको पीहर से ससुराल आना था. लेकिन वह नहीं आई, जिसके चलते वह पिछले कई दिनों से तनाव में था. बुधवार शाम को उसने घर में रखी कोई कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के एक बेटा और एक बेटी है. फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.