भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल सोमवार रात एक महिला के घर में शराब के नशे में धुत होकर जा घुसा. कांस्टेबल ने घर में घुसकर उत्पात मचाया और वर्दी का रौब दिखाते हुए घर में ही सोने की जिद करने लगा.
पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने बताया, पुलिस कांस्टेबल नरेश पीड़ित महिला को पहले से जानता था और जिसके साथ वह एक योगा सेंटर चलाता था. लेकिन सोमवार को किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई और कांस्टेबल पहले तो शाम 7 बजे अपना हिसाब करने के बहाने महिला के घर जा पहुंचा. जहां महिला ने नरेश को एक ब्लैंक चेक दे दिया, जिसमें ईमानदारी से पैसा भरकर निकालने की बात कही. लेकिन नरेश ने चेक नहीं लिया और नकद रुपए लेने की बात करने लगा. नशे में धुत करीब रात 12 बजे कांस्टेबल फिर महिला के घर जा पहुंचा और उसके साथ मारपीट की. साथ ही वर्दी का रौब दिखाते हुए महिला के घर में ही सोने की जिद करने लगा और परिवार जनों ने मामले की सूचना यूआईटी थाना को दी.
यह भी पढ़ें: भिवाड़ी में चेन स्नैचरों के हौसले बुलंद, एक दिन में दो से तीन वारदातों को दे रहे अंजाम
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वर्दी में ही शराब में टल्ली नरेश को समझाने लगी. लेकिन नरेश मानने को तैयार नहीं था. वह थाना अधिकारी के साथ भी बहस करने लगा और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट किया. यूआईटी थाना पुलिस ने मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी को दी. एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल नरेश को जांच के बाद मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: दुल्हनिया लाने से पहले ही दलित दूल्हे के साथ मारपीट, कल जानी है बारात
उधर, पुलिस अधीक्षक ने घटना का संज्ञान लेते हुए पहले पीड़ित पक्ष महिला के घर पहुंच उन्हें भय मुक्त माहौल का आश्वासन दिया. साथ ही कहा, पुलिस कांस्टेबल होने के नाते किसी भी तरह का डर भय रखने की आवश्यकता नहीं है. पीड़िता की ओर से पेश रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करते हुए महिला की मर्यादा भंग करने और वर्दी का रौब दिखाने, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की में मारपीट और बत्तमीजी के मामले में आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है. बहरहाल, मामले में पुलिस जांच कर रही है.