अलवर. शहर में दिन प्रतिदिन पानी का संकट गहराता जा रहा है. आए दिन शहरवासी सड़कों पर जाम लगा रहे हैं और धरना दे रहे हैं. रविवार को वार्ड नंबर-44 के पार्षद राजेश सैनी, वार्ड नंबर-63 के पार्षद धारा सिंह, वार्ड नंबर-50 के पार्षद नेहा गुप्ता और वार्ड नंबर-14 के पार्षद धर्मपाल सिंह तवर ने पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया को ज्ञापन दिया. पार्षदों का कहना था कि वार्ड की जनता जब पानी की समस्या से परेशान होती है तो वह हमारे पास आती है और हम जब जलदाय विभाग के कार्यालय जाते हैं तो आश्वासन के अलावा हमें कुछ नहीं मिलता. इसलिए जिला कलेक्टर को पानी की समस्या से अवगत कराने के लिए आए हुए हैं.
पार्षद राजेश सैनी ने बताया कि श्री राम नगर, ज्योति नगर, नेहरू नगर व शिव नगर में व गणपति कॉर्नर वाली गली एवं मुस्कान टावर के पीछे वाली गली में अमृत जल योजना का पानी नहीं पहुंच रहा है. डिमांड नोटिस की राशि जमा कराने के 5 महीने बाद भी करीब डेढ़ सौ घरों में कनेक्शन नहीं हुए हैं. जलदाय विभाग के अधिकारी काम करने के लिए राजी नहीं है. जलदाय विभाग के कर्मचारियों के पास जाते हैं तो वह कोरोना महामारी फैल रही है व ठेकेदार के द्वारा कनेक्शन किए जाएंगे यह बात कह कर टाल देते हैं. सुनने वाला कोई नहीं है.
पढ़ें- अलवर: हत्या के मामले में पुलिस ने 10 घंटे के अंदर किया दो आरोपियों को गिरफ्तार
वही पार्षद धारा सिंह ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर से मिले हैं. पार्षद ने कहा कि हमारे वार्ड नंबर 63 शिवाजी पार्क में जब से शिवाजी पार्क कॉलोनी की स्थापना हुई है तब से पानी की लाइन डली हुई है और इस लाइन को डले करीब 45 साल हो गए हैं व लाइन अब जगह-जगह से जर्जर हो चुकी है.
लाइन जर्जर होने के कारण सीवरेज का मिक्स होकर गंदे पानी घरों में आने की समस्या ज्यादा है. जगह-जगह ब्लॉकेज की शिकायत बनी हुई है और वार्ड की जनता पानी के लिए त्रस्त है. कई बार जलदाय विभाग के कर्मचारियों से मिल चुके हैं तो वही कई बार जिला कलेक्टर को अवगत करा चुके हैं लेकिन कलेक्टर के कहने के बाद भी जलदाय विभाग के कर्मचारी कलेक्टर की बात को अनसुना कर देते हैं. अब जिला कलेक्टर से मिले हैं तो उन्होंने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.