अलवर. जिले में लॉकडाउन के दौरान रोडवेज बसों के पहिए थम चुके हैं. आवाजाही पूरी तरह से बंद है. उसके बाद भी जिले में संक्रमण का ग्राफ नहीं रुक रहा है. मंगलवार को 705 नए कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं, जबकि 848 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं. अब भी जिले में एक्टिव केस 9 हजार 547 हैं. लगातार ऑक्सीजन बेड वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है. अब गांवों में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है.
अलवर जिले से रोडवेज के दो डिपो संचालित होते हैं. दोनों डिपो की 300 से अधिक बसें राजस्थान से हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर सहित देश के विभिन्न राज्यों और शहरों में संचालित होती हैं. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए रोडवेज ने बसों के संचालन पर रोक लगा दी है. हालांकि बाजारों में अब भी लोगों की भीड़ नजर आ रही है. दुकानें खुलते ही लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके चलते लगातार संक्रमण फैल रहा है. इस समय अलवर जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू है. गांवों में कोरोना की जांच भी कम है. आवश्यक संसाधनों की कमी है, जिसके कारण काफी लोगों के सैंपल नहीं लिए जा रहे हैं. नियमित रूप से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में कोविड मरीजों और गरीब परिवारों तक फ्री भोजन पहुंचा रहा अलवर कैटरिंग एसोसिएशन
बताया जा रहा है कि कोरोना की जांच भी कम हो रही है. जितनी तेजी से संक्रमण बढ़ा है, उस स्पीड से कोरोना की जांच नहीं बढ़ी है. इस कारण आमजन को सावधानी बरतने की जरूरत है. असल में बिना लक्षण वाले भी संक्रमित ज्यादा है. एक परिवार से संक्रमित आने के बाद उसी परिवार से कई अन्य लोग भी कोरोना की चपेट में आए हैं. संक्रमण की दर कई गुना तेज है. हालात लगातार खराब हो रही है. ऐसे में मरने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
जिले में ये है कोरोना का हाल
- एक्टिव केस- 9 हजार 547
- ऑक्सीजन सपोर्ट पर- 648
- आइसीयू- 173
- वेंटिलेटर- 81