अलवर. जिले को इस बजट से सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा दर्जनों विकास की घोषणाएं किए जाने के बाद आज कांग्रेसियों की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के आवास के बाहर जश्न मनाया गया और पटाखे फोड़े गए और आतिशबाजी की गई.
मोती डूंगरी पर स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह के आवास फूल बाग के गेट के बाहर शाम जिला कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेंद्र गंडुरा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों द्वारा अलवर जिले में कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई विभिन्न सौगात पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया.
पढ़ें- भरतपुर: दहेज हत्या मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
साथ ही लक्ष्मणगढ़ में नवीन नगर पालिका का गठन करने, किशनगढ़ बास के खैरथल मैं सेटेलाइट हॉस्पिटल स्थापना, भिवाड़ी में नवीन अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय की स्थापना, नीमराणा में मुंसिफ कोर्ट की स्थापना, भिवाड़ी में नई स्टेडियम की स्थापना, कठूमर में आईटीआई स्किल सेंटर की स्थापना, अलवर में 35 करोड़ रुपये की राशि से स्टेट हाईवे 35 महुआ-मंडावर गढ़ीसवाईराम, लक्ष्मणगढ़, गोविंदगढ़ की शुद्धिकरण की घोषणा की गई है.
ऐतिहासिक रूप से एक के बाद एक घोषणाएं कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर जिले की जनता को नई सौगातों की बौछार की है, जिससे जिले के विकास को नई गति मिलेगी.
कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक राजेंद्र गन्डूरा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गोपाल दास खटीक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन लाल जाटव, जिला महासचिव सुनील पाटोदिया सहित सैकड़ों कांग्रेसी जनों ने भाग लिया.