अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्य नगर स्कीम नंबर 1 में शनिवार को बाइक सवार दो बदमाश एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए. इस मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से घटना के बारे में जानकारी लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.
पीड़ित महिला कमलेश सोमवंशी निवासी केडलगंज की रहने वाली है और यह आर्य नगर स्थित राम वाटिका पार्क में घूमने के लिए थी. जैसे ही वह राम वाटिका पार्क में घूमने के बाद अपने घर के लिए रवाना हुई तो पार्क के बाहर बाइक पर आए दो बदमाश उसके गले से करीब सवा तोले की सोने की चेन छीन कर फरार हो गए. महिला के चिल्लाने पर आसपास क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई और इस मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला से घटना के बारे में जानकारी लेकर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें- युवती को नशीला पदार्थ पिला पाली से अपहरण कर मेड़ता में दुष्कर्म
पीड़ित महिला कमलेश सोमवंशी ने बताया कि वह अपने घर केडलगंज से रोजाना आर्य नगर स्थित राम वाटिका पार्क में घूमने के लिए आया करती थी, लेकिन करीब 20 दिनों से वह इस पार्क में घूमने के लिए नहीं आ रही. जैसे ही आज पार्क में घूमने के लिए आई तो बाइक सवार दो बदमाश आए और पीछे से महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए.
उधर पुलिस का कहना है कि स्कीम नंबर एक आर्य नगर में महिला के साथ बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की वारदात की है. मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है.