अलवर. बजट घोषणा में सरकार ने 16 लाख रुपए की राशि का अनुदान दिया और चार-चार लाख रुपए राजवाड़ा व भानोत ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से दिए गए. इसमें दो ट्रैक्टर और कृषि उपकरण राजवाड़ा व भानोत ग्राम सेवा सहकारी समिति को दिए गए. इसके साथ-साथ दुर्घटना बीमा के तहत 10 लाख का चेक हल्दीना के किसान महेंद्र सिंह को दिया गया.
वहीं किसान कल्याण योजना के अंतर्गत फरीदा को चार लाख 30 हजार और आरएसडीसी के तहत 50 हजार का चेक मीना देवी को श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली व जिला कलेक्टर ने दिया. टीकाराम जूली और जिला कलेक्टर ने दोनों ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि आज के समय किसानों को खेत में फसल के लिए पानी नहीं मिल पाता है. किसान को जिला कलेक्टर से बोरिंग के लिए परमिशन लेनी पड़ती थी और उस पर भी किसानों को परमिशन मिलती या नहीं मिलती. इसलिए राज्य सरकार ने अब किसानों को खेती में बोरिंग करने के लिए परमिशन दे दी है.
यह भी पढ़ें: अलवर: लंबे समय से फरार चल रहे तीन स्थाई वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अब किसान अपने खेत में बोरिंग करवाकर फसल की सिंचाई कर सकता है. इसके साथ सरकार ने किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए घोषणा की है. अब किसानों को रात के समय ही नहीं, अब दिन में भी जल्द किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मिल सकेगी.