अलवर. वसुंधरा सरकार में श्रम मंत्री रहे डॉ. जसवंत यादव के बेटे मोहित यादव पर बीते दिनों हमले का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर जिले में जमकर राजनीति हो रही है. प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बेहतर है. पुलिस अपना काम करेगी और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपियों की पहचान हो चुकी है.
बता दें कि 24 जनवरी को पूर्व कैबिनेट मंत्री जसवंत यादव के पुत्र और बहरोड़ से भाजपा प्रत्याशी रहे मोहित यादव पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था. इस घटना में मोहित यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. मोहित ने बताया कि बहरोड़ से बेलापुर की ढाणी के पास एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी गाड़ी को जबरन रोका. करीब एक दर्जन बदमाशों ने गाड़ी में टक्कर मार दी, तोड़फोड़ की और मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
पढ़ें- मोहित यादव पर हमले के खिलाफ बीजेपी नेताओं का धरना खत्म, पुलिस ने दो दिन का समय मांगा
इस घटना के विरोध में पूर्व मंत्री जसवंत यादव, अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ सहित भाजपा के नेता बड़ी संख्या में बहरोड़ थाने के बाहर धरने पर बैठे. इस मुद्दे को लेकर जमकर राजनीति हुई. जसवंत यादव ने बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर हमला करने का आरोप लगाया, जबकि बलजीत यादव ने कहा कि मोहित यादव ने खुद एक्सीडेंट की बात कही थी.
भाजपा के नेता लगातार जिले में कानून व्यवस्था चौपट होने की बात कह रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की. ऐसे में प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि पुलिस अपना काम करेगी. किसी के दबाव में काम नहीं करेगी. आरोपियों की पहचान हो गई है और जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा.
टीकाराम जूली मोहित यादव से घर पर पहुंचकर मुलाकात की और उनके हाल जाने. बता दें कि विधायक बलजीत यादव और जसवंत यादव के बीच लंबे समय से जुबानी जंग चल रही है. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए हमला करते हैं. बीते दिनों विधानसभा चुनाव के बाद आरोपों और बयानबाजी का सिलसिला तेज हुआ था.