ETV Bharat / city

अलवर में चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर 10 लाख हड़पने का केस दर्ज, जानें मामला - अलवर में 4 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

अलवर में एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी से 10 लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अलवर में 4 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, A case of cheating has been registered against 4 in Alwar
अलवर में 4 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
author img

By

Published : May 8, 2021, 10:18 AM IST

अलवर. जिला में टटलू बाजी और ठगी के मामलों आए दिनों सुर्खियों में आता है, लेकिन अब अपने परिचित ही अपने लोगों की जेब कतरने में लगे हुए हैं. ऐसा ही मामला अलवर शहर के कोतवाली थाना में आया है, जहां एक व्यक्ति ने 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी से 10 लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और धोखाधड़ी करने वाले चारों लोगों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा. पीड़ित ने बताया कि कोऑपरेटिव सोसायटी योजना के नाम पर यह रुपए ठगे गए थे.

अलवर में 4 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

अलवर शहर के कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक लाखन सिंह ने बताया कि शिवराज पुत्र विक्रम विजय निवासी स्कीम तीन वसंत विहार ने इस्तगासा के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह उद्योग नगर एमआईए में व्यापार करता है, उसके परिचित तरुण कपूर और अमित माथुर अलवर में सिटी कंप्यूटर के नाम से व्यापार करते हैं. उक्त दोनों व्यक्तियों ने उससे कहा कि वह कोऑपरेटिव से रकम बढ़ाने का व्यापार करते हैं. कोऑपरेटिव योजना के तहत सदस्य बनकर एक लाख प्रति माह जमा करवाने होंगे.

पढ़ें- CHC-PHC स्तर तक कोविड उपचार के लिए करें मास्टर प्लानिंगः सीएम गहलोत

24 माह बाद 30 लाख रुपए मिलेंगे. उसने आरोपियों की बात पर विश्वास कर लिया. क्योंकि वह उसके अच्छे परिचित थे, फिर परिवादी ने विश्वास कर 2017 में मार्च से दिसंबर तक आरोपी बाल किशन कपूर और उसके बेटे तरुण कपूर निवासी 334 स्कीम नंबर दो, अरविंद माथुर और उसके बेटे अमित माथुर निवासी अपना घर शालीमार को 10 लाख रुपये 10 किस्तों में एक एक लाख रुपये कर दे दिए. इस स्कीम पर शक हुआ तो उसने रुपए वापस मांगे, लेकिन आरोपियों ने मना कर दिया. परिवादी ने कहा कि जब उन्होंने कई सालों तक रुपए नहीं दिए, तो इस्तगासा के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराई है.

अलवर. जिला में टटलू बाजी और ठगी के मामलों आए दिनों सुर्खियों में आता है, लेकिन अब अपने परिचित ही अपने लोगों की जेब कतरने में लगे हुए हैं. ऐसा ही मामला अलवर शहर के कोतवाली थाना में आया है, जहां एक व्यक्ति ने 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी से 10 लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और धोखाधड़ी करने वाले चारों लोगों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा. पीड़ित ने बताया कि कोऑपरेटिव सोसायटी योजना के नाम पर यह रुपए ठगे गए थे.

अलवर में 4 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

अलवर शहर के कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक लाखन सिंह ने बताया कि शिवराज पुत्र विक्रम विजय निवासी स्कीम तीन वसंत विहार ने इस्तगासा के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह उद्योग नगर एमआईए में व्यापार करता है, उसके परिचित तरुण कपूर और अमित माथुर अलवर में सिटी कंप्यूटर के नाम से व्यापार करते हैं. उक्त दोनों व्यक्तियों ने उससे कहा कि वह कोऑपरेटिव से रकम बढ़ाने का व्यापार करते हैं. कोऑपरेटिव योजना के तहत सदस्य बनकर एक लाख प्रति माह जमा करवाने होंगे.

पढ़ें- CHC-PHC स्तर तक कोविड उपचार के लिए करें मास्टर प्लानिंगः सीएम गहलोत

24 माह बाद 30 लाख रुपए मिलेंगे. उसने आरोपियों की बात पर विश्वास कर लिया. क्योंकि वह उसके अच्छे परिचित थे, फिर परिवादी ने विश्वास कर 2017 में मार्च से दिसंबर तक आरोपी बाल किशन कपूर और उसके बेटे तरुण कपूर निवासी 334 स्कीम नंबर दो, अरविंद माथुर और उसके बेटे अमित माथुर निवासी अपना घर शालीमार को 10 लाख रुपये 10 किस्तों में एक एक लाख रुपये कर दे दिए. इस स्कीम पर शक हुआ तो उसने रुपए वापस मांगे, लेकिन आरोपियों ने मना कर दिया. परिवादी ने कहा कि जब उन्होंने कई सालों तक रुपए नहीं दिए, तो इस्तगासा के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.