अलवर. अलवर शुरू से ही नेताओं और फिल्म अभिनेताओं की पसंदीदा जगह रहा है. आए दिन नेताओं और अभिनेताओं का अलवर में आने का सिलसिला रहा है. फिल्म अभिनेता राजपाल यादव मंगलवार सुबह करीब साढे आठ बजे बुर्जा में रहने वाले पंडित प्रदीप शास्त्री के आवास पर पहुंचे. इस दौरान करीब 1 घंटे तक उन्होंने मंत्र उच्चारण के साथ रुद्राभिषेक किया, पूजा-पाठ की और उसके बाद दिल्ली रवाना हो गए.
हालांकि पूजा के दौरान कुछ लोगों ने उनकी फोटो खींची. पूजा के बाद राज्यपाल ने फोटो खींचने की बात को लेकर नाराजगी भी जताई. वहां कुछ लोगों के सवाल पूछने पर उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि भोजन और भजन एकांत में ही अच्छे होते हैं. इसलिए मैं कोई बातचीत करने के इच्छुक नहीं हूं. राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: कांगड़ी सॉन्ग पर कंगना ने झूमकर किया पहाड़ी डांस, वीडियो वायरल
आपको बता दें कि राजपाल के आने की जानकारी मीडिया को नहीं दी गई थी. उनके जाने के बाद मीडिया को राजपाल यादव के आने की जानकारी मिली. वहीं पंडित प्रदीप शास्त्री ने कहा कि वे पहले भी कई बार अलवर आ चुके हैं, उन्होंने अलवर में पूजा की है. अलवर से उनका खास जुड़ाव रहा है. शास्त्री ने कहा कि राजपाल यादव ने मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी देने से मना कर दिया था. इसलिए पूरे कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा गया था.