अलवर. निकाय चुनाव के दौरान मतदान करने आए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा को 'आड़े हाथों लिया'. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा काम करके दिखाया है. कांग्रेस ने कभी भी द्वेष भावना से काम नहीं किया है, जबकि भाजपा हमेशा द्वेष भावना से काम करती है.
जिन योजनाओं पर जितेंद्र सिंह और अशोक गहलोत के नाम का पत्थर लगा हुआ था. भाजपा सरकार ने उन सभी योजनाओं को बंद करने का काम किया है. सिंह ने कहा कि जनता ने भाजपा को देख लिया है, अब वो कांग्रेस को मौका देना चाहते हैं. प्रदेश में अभी कांग्रेस की सरकार है, इसलिए अलवर में बेहतर कार्य किए जाएंगे. अलवर की सबसे प्रमुख समस्या कचरे की है. जिले में बेहतर कचरे की व्यवस्था की जाएगी और ठेकेदार प्रथा में चल रही गड़बड़ियों को दूर किया जाएगा.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि अलवर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आता है. इसलिए स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में अलवर सबसे पहले आना चाहिए था. लेकिन केंद्र सरकार ने अलवर की अनदेखी की है. ऐसे में उन्होंने जिले के सांसद से अलवर को स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में शामिल कराने की बात कही.