अलवर. जिले की चूड़ी मार्केट में लगी आग से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. व्यापारियों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए लगातार भाजपा और कांग्रेस की ओर से वादे किए जा रहे हैं. नेता लगातार व्यापारियों के हमदर्द बनने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ ने प्रत्येक व्यापारी को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की. प्रदेश सरकार की तरफ से भी व्यापारियों को मुआवजा देने के लिए कहा गया है. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.
पढ़ें: गहलोत सरकार से जनता त्रस्त...पंचायत चुनाव में लहराएगा भाजपा का परचम : दीया कुमारी
सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में 14 नवंबर यानी दिवाली की रात अलवर के चूड़ी मार्केट में लगी आग में 3 मंजिला कॉम्प्लेक्स स्थित दुकान जलने की बात कही है. उन्होंने बताया है कि आग लगने से करीब 2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. साथ ही सतीश पूनिया ने पत्र में लिखा है कोरोना महामारी के कारण व्यापार की स्थिति पहले से अच्छी नहीं है और आग लगने की घटना से व्यापारियों के सामने संकट खड़ा हो गया है.
सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए आग लगने की घटना से प्रभावित व्यापारियों के नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की है. वहीं, प्रशासन ने सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. आग में हुए नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेज दी गई है. प्रशासन की मानें तो जल्द ही व्यापारियों को मुआवजा दिलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं.