ETV Bharat / city

गुर्जर आंदोलन पर बोले भंवर जितेंद्र सिंह- सरकार लगातार बातचीत के जरिए हल निकालने की कोशिश कर रही है

अलवर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और असम कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने गुर्जर आंदोलन को लेकर कहा कि प्रदेश में हालात सामान्य हैं. सरकार लगातार बातचीत के जरिए हल निकालने की कोशिश कर रही है. लेकिन भाजपा व अन्य दल लोगों को भड़का रहे हैं.

alwar news,  bhanwar jitendra singh
जितेंद्र सिंह का गुर्जर आंदोलन पर बयान
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 5:35 PM IST

अलवर. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से गुर्जर आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. अब गुर्जर समाज का एक धड़ा दूसरे धड़े के विरोध में उतर आया है. अलवर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में हालात सामान्य हैं. उन्होंने भाजपा व अन्य दलों पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया. इसके अलावा हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में पार्षदों की खरीद-फरोख्त पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का काम हर चुनाव में इसी तरह का रहता है.

जितेंद्र सिंह का गुर्जर आंदोलन पर बयान

दरसअल गुर्जर समाज के दूसरे गुट के नेताओं ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पर अपने बेटे को राजनीति में लाने व उनके हाथ में सत्ता देने तक का आरोप लगाया है. हालांकि अभी तक अलवर में गुर्जर समाज की तरफ से कोई प्रदर्शन नहीं किया गया है. अलवर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार व सरकार के मंत्री बड़ी संजीदगी से इस पूरे मामले को देख रहे हैं. सरकार खासी गंभीर है.

पढ़ें: भाजपा पार्षदों की बाड़ाबंदी में विधायकों को मिला प्रवेश, लाहोटी को प्रशिक्षण के लिए बुलाया

उन्होंने कहा कि उनकी भी कुछ विधायक मंत्रियों से बात हुई है. प्रदेश में हालात सामान्य हैं. भाजपा व कुछ संगठनों के भड़काने पर इस तरह की स्थितियां देखने को मिल रही हैं. लेकिन जल्द ही वो भी ठीक हो जाएंगी. सरकार की तरफ से लगातार वार्ता की जा रही है. गुर्जर समाज की सभी मांगें मान ली गई हैं.

भाजपा का काम गलत राजनीति करना है

हाल ही में संपन्न हुए निगम चुनाव पर खरीद-फरोख्त के मामले पर बोलते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा का काम गलत राजनीति करना है. जनता उनको वोट नहीं देती है. लेकिन उसके बाद भी वो खरीद-फरोख्त का काम करते हैं. फिर चाहे विधानसभा चुनाव हो, निगम चुनाव हो, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में इस तरह के मामले सामने आए थे. उसके बाद भी लगातार यह घटनाएं जारी हैं. ऐसे में अब जनता को सोचना होगा कि वह अपना वोट किन लोगों को दें.

कोरोना पर क्या बोले जितेंद्र सिंह

अलवर प्रशासन की तरफ से सोमवार को कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि लोगों को अभी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. कोरोना का प्रभाव कम होने की जगह पर उल्टा बढ़ा है. इसलिए जब तक वैक्सीन नहीं आए मास्क का उपयोग करना है. अलवर में 97 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया.

अलवर. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से गुर्जर आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. अब गुर्जर समाज का एक धड़ा दूसरे धड़े के विरोध में उतर आया है. अलवर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में हालात सामान्य हैं. उन्होंने भाजपा व अन्य दलों पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया. इसके अलावा हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में पार्षदों की खरीद-फरोख्त पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का काम हर चुनाव में इसी तरह का रहता है.

जितेंद्र सिंह का गुर्जर आंदोलन पर बयान

दरसअल गुर्जर समाज के दूसरे गुट के नेताओं ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पर अपने बेटे को राजनीति में लाने व उनके हाथ में सत्ता देने तक का आरोप लगाया है. हालांकि अभी तक अलवर में गुर्जर समाज की तरफ से कोई प्रदर्शन नहीं किया गया है. अलवर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार व सरकार के मंत्री बड़ी संजीदगी से इस पूरे मामले को देख रहे हैं. सरकार खासी गंभीर है.

पढ़ें: भाजपा पार्षदों की बाड़ाबंदी में विधायकों को मिला प्रवेश, लाहोटी को प्रशिक्षण के लिए बुलाया

उन्होंने कहा कि उनकी भी कुछ विधायक मंत्रियों से बात हुई है. प्रदेश में हालात सामान्य हैं. भाजपा व कुछ संगठनों के भड़काने पर इस तरह की स्थितियां देखने को मिल रही हैं. लेकिन जल्द ही वो भी ठीक हो जाएंगी. सरकार की तरफ से लगातार वार्ता की जा रही है. गुर्जर समाज की सभी मांगें मान ली गई हैं.

भाजपा का काम गलत राजनीति करना है

हाल ही में संपन्न हुए निगम चुनाव पर खरीद-फरोख्त के मामले पर बोलते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा का काम गलत राजनीति करना है. जनता उनको वोट नहीं देती है. लेकिन उसके बाद भी वो खरीद-फरोख्त का काम करते हैं. फिर चाहे विधानसभा चुनाव हो, निगम चुनाव हो, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में इस तरह के मामले सामने आए थे. उसके बाद भी लगातार यह घटनाएं जारी हैं. ऐसे में अब जनता को सोचना होगा कि वह अपना वोट किन लोगों को दें.

कोरोना पर क्या बोले जितेंद्र सिंह

अलवर प्रशासन की तरफ से सोमवार को कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि लोगों को अभी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. कोरोना का प्रभाव कम होने की जगह पर उल्टा बढ़ा है. इसलिए जब तक वैक्सीन नहीं आए मास्क का उपयोग करना है. अलवर में 97 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.