अलवर. राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और श्रम मंत्री टीकाराम जूली सहित पूर्व चिकित्सा मंत्री इमामुद्दीन दुरु मियां ने कैजुअल्टी ऑब्जरवेशन विंग, लॉन्ड्री और ऑपरेशन थिएटर का शिलान्यास किया. जिसकी लागत करीब डेढ़ करोड़ है. वहीं 33 लाख की लागत से बने नेत्र वार्ड बायोमेडिकल वेस्ट भवन का उद्घाटन किया.
बता दें कि राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में प्राइवेट विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओर से आउटडोर में 1 घंटा बैठकर न्यूरो सर्जन, कार्डियोलॉजिस्ट सहित अन्य बीमारियों के रोगियों को जांच और परामर्श मिलेगा.
अस्पताल में निजी लैब में मरीजों को मिल रही नि:शुल्क जांच सुविधा को लेकर मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि शीघ्र ही चिकित्सा मंत्री से बात करके मरीजों के हित को ध्यान में रखते हुए निजी लैब को टेंडर निकाल कर आगे बढ़ाया जाएगा.
मेडिकल कॉलेज के सवाल पर श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से जिस तरह चंबल का पानी अलवर लाने की घोषणा की है. उसी प्रकार संभवत अगले बजट में उनके द्वारा अलवर के लिए मेडिकल कॉलेज भी दिया जाएगा.