अलवर. शहर में 30 जुलाई से कोतवाली थाना क्षेत्र में शुरू हुए लॉकडाउन में दी गई ढील के दौरान कंटेनमेंट एरिया में आने-जाने में, जो थोड़ी बहुत समस्या पहले दिन सामने आई थी. वह शुक्रवार को दिखाई नहीं दी. कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले लोग घरों में रहकर ही अपने ऑफिस का कामकाज निपटा रहे हैं. लॉकडाउन में ढील के दौरान हालातों का खुद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा ने निरीक्षण किया.
उन्होंने पूरे कंटेनमेंट एरिया का और गाड़ी से शहर के अलग-अलग क्षेत्र में दौरा किया और बैरिकेडिंग पर खड़े पुलिसकर्मियों से बात की. इस दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ढील के दौरान कुछ दुकानों पर लोग जमा हुए दिखे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए लोगों और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है.
पढ़ेंः अलवर में फिर लगा लॉकडाउन, दो सप्ताह शहरी क्षेत्र में आवाजाही रहेगी बंद
उन्होंने कहा कि गुरुवार को कुछ लोगों द्वारा बल्लियां तोड़ने की शिकायत मिली थी. उसे भी पुलिस ने गंभीरता से लिया है. अब अगर किसी ने ऐसी हरकत की तो राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज होगा. एडिशनल एसपी ने कहा कि वैसे शुक्रवार को हालात बिल्कुल ठीक हैं और लोगों ने भी यह समझ लिया कि 2 सप्ताह लॉकडाउन में रहना है. जिसके लिए उन्हें गाइडलाइन का पालन भी करना है.