ETV Bharat / city

महिला के आरोपों के बाद विद्युत निगम के एईएन और जेईएन APO, पुलिस कर रही जांच - अश्लील हरकत करने वाले अधिकारी एपीओ

विद्युत निगम में कार्यरत एक महिला की ओर से अधिकारियों पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद विद्युत निगम ने दोनों आरोपियों को एपीओ कर दिया है.

अश्लील हरकत करने वाले अधिकारी एपीओ, Officer apo doing obscene act
विद्युत निगम के एईएन और जेईएन APO
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 6:59 PM IST

अलवर. जिले के खैरथल में विद्युत निगम में कार्यरत एक महिला ने अपने ही कार्यालय के एईएन व जेईएन पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं विद्युत निगम ने दोनों अधिकारियों को एपीओ कर दिया है.

पढ़ेंः अलवरः महिला कर्मी ने अपने साथ कार्यरत दो अधिकारियों के खिलाफ अश्लील हरकतें करने की रिपोर्ट दर्ज कराई

एपीओ हुए एईएन अंकित बलौदा व जेएन गौतम प्रसाद मुख्यालय जयपुर रहेगा. निगम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. विद्युत निगम के अधिकारियों ने बताया पीड़िता विधवा महिला ने खैरथल थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद विद्युत निगम ने शुरुआती स्तर पर दोनों अधिकारियों को एपीओ कर दिया है. जिससे विभागीय जांच प्रभावित ना हो.

पुलिस ने बताया कि घटनाक्रम को लेकर जेईएन व एईएन से पूछताछ की जा रही है. साथ ही विद्युत निगम कार्यालय में काम करने वाले अन्य लोगों से भी बातचीत की गई है. पुलिस ने कहा कि जल्द इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है. अलवर के खैरथल और किशनगढ़बास में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. इससे पहले भी दोनों अधिकारियों पर क्षेत्र में कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. पुलिस उन आरोपों की भी जांच कर रही है.

अलवर. जिले के खैरथल में विद्युत निगम में कार्यरत एक महिला ने अपने ही कार्यालय के एईएन व जेईएन पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं विद्युत निगम ने दोनों अधिकारियों को एपीओ कर दिया है.

पढ़ेंः अलवरः महिला कर्मी ने अपने साथ कार्यरत दो अधिकारियों के खिलाफ अश्लील हरकतें करने की रिपोर्ट दर्ज कराई

एपीओ हुए एईएन अंकित बलौदा व जेएन गौतम प्रसाद मुख्यालय जयपुर रहेगा. निगम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. विद्युत निगम के अधिकारियों ने बताया पीड़िता विधवा महिला ने खैरथल थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद विद्युत निगम ने शुरुआती स्तर पर दोनों अधिकारियों को एपीओ कर दिया है. जिससे विभागीय जांच प्रभावित ना हो.

पुलिस ने बताया कि घटनाक्रम को लेकर जेईएन व एईएन से पूछताछ की जा रही है. साथ ही विद्युत निगम कार्यालय में काम करने वाले अन्य लोगों से भी बातचीत की गई है. पुलिस ने कहा कि जल्द इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है. अलवर के खैरथल और किशनगढ़बास में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. इससे पहले भी दोनों अधिकारियों पर क्षेत्र में कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. पुलिस उन आरोपों की भी जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.