अलवर. जिले के थानागाजी में फरवरी माह के दौरान एक 17 साल की नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया था. जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने थानागाजी पुलिस को दी थी. लेकिन पुलिस ने कुछ समय तक मामला रफा-दफा करने का प्रयास किया. लेकिन लगातार पीड़ित परिजनों की मांग और दबाव के चलते पुलिस ने मामला दर्ज किया.
उसके बाद से लगातार पीड़ित परिवार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थानों के चक्कर लगा रहा है. लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. इसके अलावा नाबालिका भी बरामद नहीं हुई है. परेशान परिवार ने मंगलवार को एसपी परिस देशमुख से मुलाकात कर ज्ञापन दिया. परिवार ने एसपी को आप बीती सुनाते हुए पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए.
पढ़ेंः अलवरः पत्थर भरकर ले जा रहे डम्पर से गिरकर कंडक्टर की मौत
पीड़ित परिजनों ने कहा कि पुलिस आरोपी को बचाने में लगी हुई है. कई बार आरोपी और उसके परिजनों को पुलिस ने हिरासत में लिया. लेकिन कुछ घंटे बैठाने के बाद उनको छोड़ दिया. इतना ही नहीं पुलिस जब भी कार्रवाई के लिए जाती है. उनको वाहन और अन्य साधन भी पीड़ित परिवार द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं, लेकिन उसके बाद भी पीड़ित लगातार थाने में चक्कर लगा रहा है.
इस पर पुलिस अधीक्षक परिश देशमुख ने तुरंत थानागाजी सीओ और पुलिस कर्मियों को ऑफिस में बुलाकर फटकार लगाई और इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसपी ने पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी व नाबालिका की प्राप्ति होगी. इस मामले में डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारियों को लगाने के लिए कहा गया है.