ETV Bharat / city

कोरोना वैक्सीन के थर्ड फेज के ट्रायल में अलवर के दिनेश ने लगवाया टीका

देश में फैले कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा. कई कंपनियां वैक्सीन के ट्रायल में लगी हुई हैं. वहीं, भारत बायोटेक कंपनी के थर्ड फेज के ट्रायल में अलवर के दिनेश भी शामिल हुए हैं. कंपनी की ओर से दिनेश का बीमा भी किया गया है.

अलवर की ताजा हिंदी खबरें, Corona virus vaccine Corona vaccine trial
कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में शामिल हुए अलवर के दिनेश
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 8:35 PM IST

अलवर. कोरोना बैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो चुका है. जनवरी माह के अंत या फरवरी माह की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन सभी जिलों में पहुंचने की संभावना है. शुरुआत में गंभीर मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके अलावा कई कंपनियों की तरफ से कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है. अलवर के रहने वाले दिनेश भी कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में शामिल हुए हैं. भारत बायोटेक कंपनी की थर्ड फेस के ट्रायल में शामिल होकर दिनेश ने वैक्सीन लगवाई.

कई कंपनियां लगातार कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में लगी हुई है. भारत बायोटेक कंपनी की तरफ से जयपुर में 1,000 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है. इनमें से 500 लोगों के ट्रायल हो चुके हैं. इसमें 18 से 65 साल तक के लोग शामिल हैं. कंपनी के इस ट्रायल में अलवर शहर के बुध विहार निवासी दिनेश यादव भी शामिल हुए हैं.

जयपुर के विद्याधर नगर स्थित महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में उनको वैक्सीन लगाई गई. 28 दिन बाद दूसरा इंजेक्शन लगाया जाएगा. इस बीच अगर कोई दिक्कत हुई तो कंपनी की तरफ से वालंटियर की पूरी देखभाल की जाएगी. कंपनी की ओर से दिनेश का बीमा भी किया गया है. दिनेश लगातार शुरुआत से लोगों की मदद कर रहे हैं. जयपुर में उन्होंने लोगों को खाना बनाकर पहुंचाया. उसके बाद सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े दिए.

पढ़ें- कोरोनो वायरस की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया ये प्लान...

दिनेश ने कहा कि माता-पिता और पत्नी ने वैक्सीन के ट्रायल में शामिल होने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन दिनेश के समझाने पर वो मान गए. दिनेश ने कहा कि देश में जिस तरह के हालात हैं इसमें किसी को तो आगे आना होगा और वैक्सीन लगवानी होगी. ऐसे में उन्होंने वैक्सीन का ट्रायल करवाने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि उनकी तरह बहुत से लोग ट्रायल में शामिल हुए हैं. एक पल के लिए कुछ डर लगा, लेकिन फिर हिम्मत करके वैक्सीन लगवाने का फैसला लिया. दिनेश अलवर के पहले व्यक्ति है जो वैक्सीनेशन ट्रायल में शामिल हुए हैं.

अलवर. कोरोना बैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो चुका है. जनवरी माह के अंत या फरवरी माह की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन सभी जिलों में पहुंचने की संभावना है. शुरुआत में गंभीर मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके अलावा कई कंपनियों की तरफ से कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है. अलवर के रहने वाले दिनेश भी कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में शामिल हुए हैं. भारत बायोटेक कंपनी की थर्ड फेस के ट्रायल में शामिल होकर दिनेश ने वैक्सीन लगवाई.

कई कंपनियां लगातार कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में लगी हुई है. भारत बायोटेक कंपनी की तरफ से जयपुर में 1,000 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है. इनमें से 500 लोगों के ट्रायल हो चुके हैं. इसमें 18 से 65 साल तक के लोग शामिल हैं. कंपनी के इस ट्रायल में अलवर शहर के बुध विहार निवासी दिनेश यादव भी शामिल हुए हैं.

जयपुर के विद्याधर नगर स्थित महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में उनको वैक्सीन लगाई गई. 28 दिन बाद दूसरा इंजेक्शन लगाया जाएगा. इस बीच अगर कोई दिक्कत हुई तो कंपनी की तरफ से वालंटियर की पूरी देखभाल की जाएगी. कंपनी की ओर से दिनेश का बीमा भी किया गया है. दिनेश लगातार शुरुआत से लोगों की मदद कर रहे हैं. जयपुर में उन्होंने लोगों को खाना बनाकर पहुंचाया. उसके बाद सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े दिए.

पढ़ें- कोरोनो वायरस की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया ये प्लान...

दिनेश ने कहा कि माता-पिता और पत्नी ने वैक्सीन के ट्रायल में शामिल होने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन दिनेश के समझाने पर वो मान गए. दिनेश ने कहा कि देश में जिस तरह के हालात हैं इसमें किसी को तो आगे आना होगा और वैक्सीन लगवानी होगी. ऐसे में उन्होंने वैक्सीन का ट्रायल करवाने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि उनकी तरह बहुत से लोग ट्रायल में शामिल हुए हैं. एक पल के लिए कुछ डर लगा, लेकिन फिर हिम्मत करके वैक्सीन लगवाने का फैसला लिया. दिनेश अलवर के पहले व्यक्ति है जो वैक्सीनेशन ट्रायल में शामिल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.