अलवर. करीब 1 साल बाद अलवर नगर विकास न्यास ट्रस्ट में पहली बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर आनंदी ने की. बैठक में विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए. इस बैठक में शहर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 65 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है.
जिला कलेक्टर आनंदी ने बताया कि नगर विकास न्यास में यह ट्रस्ट की पहली मीटिंग है और अक्टूबर 2019 के बाद ट्रस्ट की यह बैठक रखी गई है. ट्रस्ट की बैठक में अनेक विभागों के भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया, ताकि लोगों को उनका फायदा मिल सके.
पढ़ेंः Special : कोरोना की जकड़ में प्रदेश भाजपा...'हल्ला बोल' कार्यक्रम में अब नहीं होगा हल्ला!
इनमें पानी की समस्या को लेकर टंकी निर्माण और जीएसएस के लिए भूमि आवंटन की बात थी, उनको सुकृति दी गई. इसके अलावा जिन लोगों के पट्टों के मामले अटके हुए थे, उनका मार्गदर्शन लेकर जल्द निपटाने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में ट्रस्ट के बजट भी पारित किया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार करीब 65 करोड़ रुपए तक के कार्य नगर विकास न्यास द्वारा शहरी क्षेत्र में करवाए जायेंगे.
मिनी सचिवालय को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जिला कलेक्टर आनंदी ने कहा कि यह मामला ट्रस्ट का नहीं है. इस मामले में कैबिनेट स्तर पर चर्चा के बाद ही काम शुरू होगा. संभवत अगली कैबिनेट की मीटिंग में इस पर निर्णय हो सकेगा. उसके बाद ही मिनी सचिवालय के काम को फिर से गति मिल सकेगी.