ETV Bharat / city

अलवर विमंदित बालिका प्रकरणः कलेक्टर आवास की दीवारों पर युवाओं ने चिपकाए पोस्टर, कहा- छात्राओं से मांगें माफी - कलेक्टर को हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन

अलवर की विमंदित बालिका मामले (Alwar special girl child case ) में युवा बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ज्ञापन देने गई छात्राओं से जिला कलेक्टर की ओर से उनके पिता के फोन नंबर मांगा था. जिसके बाद युवाओं ने जिला कलेक्टर के आवास की दीवारों पर फोन नंबर लिखकर पोस्टर चस्पा (Poster on Alwar Collector Residence Wall) किए हैं.

Alwar district collector controversy, अलवर विमंदित बालिका प्रकरण, कलेक्टर आवास की दीवारों पर युवाओं ने चिपकाए पोस्टर
कलेक्टर आवास की दीवारों पर युवाओं ने चिपकाए पोस्टर
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 5:13 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 5:57 PM IST

अलवर. विमंदित बालिका प्रकरण (Alwar special girl child case) के विरोध में जिला कलेक्टर को बीते दिनों ज्ञापन देने गई छात्राओं से जिला कलेक्टर ने उनके पिता के फोन नंबर मांगे और उनको फटकार लगाई. इस मामले में युवाओं ने जिला कलेक्टर के आवास की दीवारों पर फोन नंबर लिखकर पोस्टर चस्पा किए हैं. युवाओं ने कहा कि जिला कलेक्टर को माफी मांगनी चाहिए, साथ ही उन्होंने जिला कलेक्टर पर कई आरोप भी लगाए.

भाजपा लगातार कर रही विरोध

अलवर का विमंदित बालिका प्रकरण पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रदेश सरकार पर लगातार बयानबाजी की जा रही है. भाजपा लगातार इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. उस दौरान मंडल स्तर पर भी घटना के विरोध में प्रदर्शन किए गए हैं. वहीं युवाओं ने भी सड़क पर उतर कर पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए मांग की है. युवा शहीद स्मारक पर लगातार धरना भी दे रहे हैं.मामले में आरोपी अब भी फरार हैं.

कलेक्टर आवास की दीवारों पर युवाओं ने चिपकाए पोस्टर

यह भी पढ़ें - अलवर विमंदित बालिका प्रकरणः BJP और RLP ने किया प्रदर्शन...पूनिया बोले-सीबीआई जांच में राजस्थान पुलिस का सहयोग मिलने पर भी है संदेह

यह भी पढ़ें- Alwar Collector Viral Video : सुरक्षा की मांग करने पहुंची बच्चियों से कलेक्टर ने कहा- पढ़ाई करो, राजनीति नहीं..

ज्ञापन देने पहुंची बालिकाओं से कलेक्टर ने मांगे थे परिजनों के नंबर

बीते दिनों किरोड़ी लाल मीणा ने अलवर कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर धरना दिया था. इस दौरान महिलाओं और छात्राओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया, इस पर जिला कलेक्टर ने ज्ञापन देने पहुंचीं स्कूली छात्राओं से उनके पिता के फोन नंबर मांगे, साथ ही उनको फटकार लगाई. तब से जिला कलेक्टर की निंदा की जा रही है. भाजपा ने जिला कलेक्टर को कांग्रेस का एजेंट होने और कांग्रेस के लिए काम करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें - अलवर विमंदित बालिका मामला: कलेक्टर आवास पर युवाओं का प्रदर्शन..कहा- नन्नूमल कांग्रेस के एजेंट

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को लगातार हटाने की मांग उठ रही है. अलवर की सड़कों पर जिला कलेक्टर को हटाने के लिए विरोध-प्रदर्शन (Alwar district collector controversy) कर रहे हैं. मंगलवार को अलवर में बड़ी संख्या में युवाओं ने जिला कलेक्टर के आवास की दीवारों पर पोस्टर (Poster on Alwar Collector Residence Wall) चिपकाए. इन पोस्टरों पर फोन नंबर और नाम लिखे हुए थे. युवाओं ने कहा कि यह नंबर बालिकाओं के परिजनों के हैं. जिला कलेक्टर चाहें तो इन पर फोन करके बात कर सकते हैं.

अलवर. विमंदित बालिका प्रकरण (Alwar special girl child case) के विरोध में जिला कलेक्टर को बीते दिनों ज्ञापन देने गई छात्राओं से जिला कलेक्टर ने उनके पिता के फोन नंबर मांगे और उनको फटकार लगाई. इस मामले में युवाओं ने जिला कलेक्टर के आवास की दीवारों पर फोन नंबर लिखकर पोस्टर चस्पा किए हैं. युवाओं ने कहा कि जिला कलेक्टर को माफी मांगनी चाहिए, साथ ही उन्होंने जिला कलेक्टर पर कई आरोप भी लगाए.

भाजपा लगातार कर रही विरोध

अलवर का विमंदित बालिका प्रकरण पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रदेश सरकार पर लगातार बयानबाजी की जा रही है. भाजपा लगातार इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. उस दौरान मंडल स्तर पर भी घटना के विरोध में प्रदर्शन किए गए हैं. वहीं युवाओं ने भी सड़क पर उतर कर पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए मांग की है. युवा शहीद स्मारक पर लगातार धरना भी दे रहे हैं.मामले में आरोपी अब भी फरार हैं.

कलेक्टर आवास की दीवारों पर युवाओं ने चिपकाए पोस्टर

यह भी पढ़ें - अलवर विमंदित बालिका प्रकरणः BJP और RLP ने किया प्रदर्शन...पूनिया बोले-सीबीआई जांच में राजस्थान पुलिस का सहयोग मिलने पर भी है संदेह

यह भी पढ़ें- Alwar Collector Viral Video : सुरक्षा की मांग करने पहुंची बच्चियों से कलेक्टर ने कहा- पढ़ाई करो, राजनीति नहीं..

ज्ञापन देने पहुंची बालिकाओं से कलेक्टर ने मांगे थे परिजनों के नंबर

बीते दिनों किरोड़ी लाल मीणा ने अलवर कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर धरना दिया था. इस दौरान महिलाओं और छात्राओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया, इस पर जिला कलेक्टर ने ज्ञापन देने पहुंचीं स्कूली छात्राओं से उनके पिता के फोन नंबर मांगे, साथ ही उनको फटकार लगाई. तब से जिला कलेक्टर की निंदा की जा रही है. भाजपा ने जिला कलेक्टर को कांग्रेस का एजेंट होने और कांग्रेस के लिए काम करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें - अलवर विमंदित बालिका मामला: कलेक्टर आवास पर युवाओं का प्रदर्शन..कहा- नन्नूमल कांग्रेस के एजेंट

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को लगातार हटाने की मांग उठ रही है. अलवर की सड़कों पर जिला कलेक्टर को हटाने के लिए विरोध-प्रदर्शन (Alwar district collector controversy) कर रहे हैं. मंगलवार को अलवर में बड़ी संख्या में युवाओं ने जिला कलेक्टर के आवास की दीवारों पर पोस्टर (Poster on Alwar Collector Residence Wall) चिपकाए. इन पोस्टरों पर फोन नंबर और नाम लिखे हुए थे. युवाओं ने कहा कि यह नंबर बालिकाओं के परिजनों के हैं. जिला कलेक्टर चाहें तो इन पर फोन करके बात कर सकते हैं.

Last Updated : Jan 18, 2022, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.