अलवर. जिले में निकाय चुनाव के चलते धारा 144 लाग दी गई है. वहीं जिले में अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद और थानागाजी नगर पालिका क्षेत्र में चुनाव होने हैं, जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. दूसरी ओर चुनाव को देखते हुए जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए गए हैं.
धारा 144 लागू
जिले में धारा 144 लागू हो चुकी है अलवर जिले में कई तरह की नशीले पदार्थ हथियारों शराब सहित अन्य सामानों की तस्करी होती है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. एडीएम प्रथम रामशरण शर्मा ने कहा राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों के हिसाब से चुनाव कराए जा रहे हैं.
पढ़ें- जयपुर : 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत आमेर पुलिस ने किया तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो
जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो उसके लिए प्रशासन की तरफ से सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिसे प्रत्याशियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि जिले में धारा 144 लागू हो चुकी है, तो वहीं हथियार धारकों को हथियार जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. थाना पुलिस को भी उसके क्षेत्र में हथियार धारकों के ऊपर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.