ETV Bharat / city

रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना : ट्रैक मरम्मत कार्य के चलते अलवर रूट की कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित - अलवर रेलवे न्यूज

रेलवे ट्रैक मरम्मत कार्य व ओवरब्रिज निर्माण के चलते आगामी दिनों में अलवर रूट की कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रेनों के फेरे और रूट में किए गए बदलाव की सूचना यात्रियों को लगातार दी जा रही है.

Alwar Railways news, alwar trains route diverted, अलवर रेलवे न्यूज, अलवर रूट की कई ट्रेनों का बदला रूट
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 11:45 AM IST

अलवर. रेलवे की तरफ से समय-समय पर रेलवे ट्रैक का मरम्मत कार्य कराया जाता है. साथ ही फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी कराया जाता है. इसी के तहत जयपुर मार्ग पर चल रहे कार्य के चलते गाड़ी संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनल- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन 29 नवंबर को बड़ोदरा-रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर होकर संचालित होगी. वहीं गाड़ी संख्या 14322 न्यू भुज-बरेली एक्सप्रेस लूणी, जोधपुर, मेड़ता रोड फुलेरा होकर 29 नवंबर को संचालित होगी.

ट्रैक मरम्मत कार्य के चलते अलवर रूट की कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 28 नवंबर को फुलेरा, मेड़ता रोड, जोधपुर होकर संचालित होगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 19416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 19 नवंबर को आबू रोड स्टेशन पर एक घंटा 20 मिनट खड़ी रहेगी.

यह भी पढ़ें : चूरू का घंटेल गांव; यहां एक भी मुस्लिम परिवार नहीं, हिंदू भाई करते हैं पीर बाबा की दरगाह में पूजा और मांगते हैं दुआएं

इसके अलावा रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है व कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. इस वजह से इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

जयपुर-खैरथल एक्सप्रेस ट्रेन को किया रद्द

इसके अलावा रेलवे की तरफ से झर बस्ती स्टेशन के मध्य एलएचवी गेट नंबर 196 पर एलएचएस निर्माण कार्य चल रहा है. इसलिए गाड़ी संख्या 14807/14808/4805/4806 जयपुर-खैरथल एक्सप्रेस ट्रेन 15 नवंबर को रद्द रहेगी. इस ट्रेन में प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री जयपुर अलवर रुट पर सफर करते हैं. ऐसे में डेली इस रूट पर इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है.

अलवर. रेलवे की तरफ से समय-समय पर रेलवे ट्रैक का मरम्मत कार्य कराया जाता है. साथ ही फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी कराया जाता है. इसी के तहत जयपुर मार्ग पर चल रहे कार्य के चलते गाड़ी संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनल- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन 29 नवंबर को बड़ोदरा-रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर होकर संचालित होगी. वहीं गाड़ी संख्या 14322 न्यू भुज-बरेली एक्सप्रेस लूणी, जोधपुर, मेड़ता रोड फुलेरा होकर 29 नवंबर को संचालित होगी.

ट्रैक मरम्मत कार्य के चलते अलवर रूट की कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 28 नवंबर को फुलेरा, मेड़ता रोड, जोधपुर होकर संचालित होगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 19416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 19 नवंबर को आबू रोड स्टेशन पर एक घंटा 20 मिनट खड़ी रहेगी.

यह भी पढ़ें : चूरू का घंटेल गांव; यहां एक भी मुस्लिम परिवार नहीं, हिंदू भाई करते हैं पीर बाबा की दरगाह में पूजा और मांगते हैं दुआएं

इसके अलावा रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है व कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. इस वजह से इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

जयपुर-खैरथल एक्सप्रेस ट्रेन को किया रद्द

इसके अलावा रेलवे की तरफ से झर बस्ती स्टेशन के मध्य एलएचवी गेट नंबर 196 पर एलएचएस निर्माण कार्य चल रहा है. इसलिए गाड़ी संख्या 14807/14808/4805/4806 जयपुर-खैरथल एक्सप्रेस ट्रेन 15 नवंबर को रद्द रहेगी. इस ट्रेन में प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री जयपुर अलवर रुट पर सफर करते हैं. ऐसे में डेली इस रूट पर इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है.

Intro:अलवर
रेलवे ट्रैक मरम्मत कार्य व ओवरब्रिज निर्माण के चलते अलवर रूट की कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि ट्रेनों में किए गए बदलाव अधिकरण की सूचना यात्रियों को लगातार दी जा रही है।


Body:रेलवे की तरफ से समय-समय पर रेलवे ट्रैक का मरम्मत कार्य कराया जाता है व फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य किए जाते हैं। इसी के तहत जयपुर मार्ग पर चल रहे कार्य के चलते गाड़ी संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनल- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन 29 नवंबर को बड़ोदरा रतलाम चित्तौड़गढ़ अजमेर होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 14322 न्यू भुज-बरेली एक्सप्रेस लूणी जोधपुर मेड़ता रोड फुलेरा होकर 29 नवंबर को संचालित होगी। गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 28 नवंबर को फुलेरा मेड़ता रोड जोधपुर में संचालित होगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 19416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 19 नवंबर को आबू रोड स्टेशन पर एक घंटा 20 मिनट खड़ी रहेगी। इसके अलावा रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है व कुछ ट्रेनों को रद्द किया है।


Conclusion:इसके अलावा रेलवे की तरफ से झर बस्ती स्टेशन के मध्य एलएचवी गेट नंबर 196 पर एलएचएस निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए गाड़ी संख्या 14807/ 14808 /4805/4806 जयपुर खैरथल एक्सप्रेस ट्रेन 15 नवंबर को रद्द रहेगी। इससे प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री जयपुर अलवर रुट पर सफर करते हैं। ऐसे में यात्रियों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.