अलवर. जिले के पुलिस लाइन में कार्यरत सिपाही नरेश कुमार की बीते दिनों सीकर में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई थी. मृतक सिपाही के परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए अलवर पुलिस ने विशेष पहल करते हुए जिले में कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों के 1 दिन का वेतन मृतक सिपाही के परिजनों को दिया है. बता दें कि मृतक सिपाही परिवार में अकेला कमाने वाला था.
बता दें कि 18 अक्टूबर 2019 को कांस्टेबल नरेश कुमार (22) पुत्र रतिराम निवासी मोकल हेड़ी थाना बड़ौदामेव की सीकर में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी. नरेश अलवर पुलिस लाइन में कार्यरत था और 29 सितंबर 2018 को पुलिस में उसकी नियुक्ति हुई थी. नरेश घर में सबसे बड़ा था और अकेला कमाने वाला था. उसके वेतन से पूरा परिवार चलता था. नरेश की 3 बहनें है, जो अविवाहित हैं. वहीं, तीनों बहने अभी पढ़ाई कर रही हैं.
पढ़ें- धौलपुर पुलिस को मिली कामयाबी, 23 साल से फरार चल रहे बदमाश को किया गिरफ्तार
नरेश के निधन के बाद अलवर पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख उसके घर पहुंचे. इस दौरान परिवार की आर्थिक हालत देखकर अलवर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने 1 दिन का वेतन मृतक के परिजनों को देने का फैसला लिया. इसका समर्थन करते हुए अलवर पुलिस में कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों ने अपने 1 दिन का वेतन नरेश कुमार के परिजनों को देने का फैसला लिया.
इस पर नरेश के परिजनों को अलवर पुलिस अधीक्षक और पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद की गई. साथ ही नरेश की तीनों बहनों को 7-7 हजार रुपए हर महीने 3 वर्ष तक देने का फैसला लिया गया. अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया की नरेश की आर्थिक हालत खराब देखते हुए विभाग की तरफ से यह फैसला लिया गया है.