ETV Bharat / city

अलवर पुलिस ने दो हजार के ईनामी बदमाश सहित दो को किया गिरफ्तार - Rajasthan latest Hindi news

अलवर की अरावली विहार थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाश साहून उर्फ काला और अकील को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने साहून के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदी कारतूस और अकील के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. साहून के ऊपर अलवर पुलिस ने दो हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था.

accused arrested in theft case, theft case in Alwar
अलवर पुलिस ने दो हजार के ईनामी बदमाश सहित दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 9:06 PM IST

अलवर. शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने हरियाणा की रीठट व अहमद कोद गैंग के सक्रिय सदस्य व अलवर पुलिस का दो हजार रुपये के ईनामी बदमाश साहून उर्फ काला एवं अकील को गिरफ्तार किया है. इसमें साहून उर्फ काला के पास से 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं अकील के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

अलवर पुलिस ने दो हजार के ईनामी बदमाश सहित दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

अलवर शहर के अरावली विहार थाने के थाना अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि डीएसटी टीम को सूचना मिली कि हरियाणा के रीढट व अहमद कोंद गैंग के दो सदस्य अवैध हथियार सहित अलवर शहर में आए हुए हैं और वह यहां किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इस सूचना पर डीएसटी टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू की. टीम ने काली मोरी पुलिया के पास आईटीआई कॉलेज के गेट के सामने से हरियाणा की रीढट व अहमद कोद गैंग के सदस्य साहून उर्फ काला व अकील निवासी रिठढ जिला नूह मेवात हरियाणा को देशी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. यह दोनों बदमाश हरियाणा की कुख्यात गैंगस्टर गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, जो हथियार की नोक पर ट्रक, डंपर लूटने के आदतन अपराधी हैं. यह दोनों बदमाश खुशखेड़ा के पिकअप चोरी के प्रकरण में भी फरार चल रहे हैं.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः कपासन पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा, 2 बदमाश गिरफ्तार

वही साहून डंपर लूट के प्रकरण में वांछित चल रहा है. वहीं दिसंबर 2019 में एफसीआई गोदाम शांतिकुंज से गेहूं से भरा ट्रेलर हरियाणा की अहमद गैंग चालक को बंधक बनाकर लूट कर ले गई थी. ट्रेलर के घोड़े को साहून ने छुपाने में सहयोग किया था और वह इस प्रकरण में वांछित चल रहा था. जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 2 हजार का इनाम घोषित था. पुलिस ने साहून व अकील को 315 बोर देसी कट्टे व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

अलवर. शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने हरियाणा की रीठट व अहमद कोद गैंग के सक्रिय सदस्य व अलवर पुलिस का दो हजार रुपये के ईनामी बदमाश साहून उर्फ काला एवं अकील को गिरफ्तार किया है. इसमें साहून उर्फ काला के पास से 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं अकील के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

अलवर पुलिस ने दो हजार के ईनामी बदमाश सहित दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

अलवर शहर के अरावली विहार थाने के थाना अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि डीएसटी टीम को सूचना मिली कि हरियाणा के रीढट व अहमद कोंद गैंग के दो सदस्य अवैध हथियार सहित अलवर शहर में आए हुए हैं और वह यहां किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इस सूचना पर डीएसटी टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू की. टीम ने काली मोरी पुलिया के पास आईटीआई कॉलेज के गेट के सामने से हरियाणा की रीढट व अहमद कोद गैंग के सदस्य साहून उर्फ काला व अकील निवासी रिठढ जिला नूह मेवात हरियाणा को देशी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. यह दोनों बदमाश हरियाणा की कुख्यात गैंगस्टर गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, जो हथियार की नोक पर ट्रक, डंपर लूटने के आदतन अपराधी हैं. यह दोनों बदमाश खुशखेड़ा के पिकअप चोरी के प्रकरण में भी फरार चल रहे हैं.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः कपासन पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा, 2 बदमाश गिरफ्तार

वही साहून डंपर लूट के प्रकरण में वांछित चल रहा है. वहीं दिसंबर 2019 में एफसीआई गोदाम शांतिकुंज से गेहूं से भरा ट्रेलर हरियाणा की अहमद गैंग चालक को बंधक बनाकर लूट कर ले गई थी. ट्रेलर के घोड़े को साहून ने छुपाने में सहयोग किया था और वह इस प्रकरण में वांछित चल रहा था. जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 2 हजार का इनाम घोषित था. पुलिस ने साहून व अकील को 315 बोर देसी कट्टे व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.