अलवर. लोगों को बल्क मैसेज भेजकर पेटीएम पर केवाईसी करने के बहाने से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गैंग के सरगना को अलवर की अरावली विहार थाना पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है. इसने देश भर में लोगों को ऑनलाइन ठगा है. इसके खिलाफ देश की सभी राज्यों व बड़े शहरों में मामले मिल रहे हैं. पुलिस ने इस ठग के बैंक खातों को भी सीज कर दिया है.
पढ़ें: जोधपुरः ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान युवक से धोखाधड़ी, पुलिस में मामला दर्ज
सेना के जवान से की थी साढ़े 6 लाख की ठगी
भारतीय सेना में तैनात सूबेदार शंभू शरण पुत्र सीताराम सिंह निवासी सूबेदार इटाराना कैंटर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 फरवरी 2020 को शाम 6 बजे उसके फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया. फोन करने वाले ने कहा कि उसका पेटीएम लॉक हो गया है. आप एक एप डाउनलोड करो. इस पर सूबेदार ने कहे अनुसार एक एप डाउनलोड किया. उसके बाद फोन करने वाले ठग ने एसबीआई बैंक खाते से 5 लाख 31 हजार व एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 99 हजार रुपए फर्जी तरीके से इंटरनेट बैंकिंग की मदद से निकाल लिए.
अलवर पुलिस ने झारखंड से पकड़ा आरोपी
पीड़ित की शिकायत पर 5 फरवरी को पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की. जिसके बाद लगातार पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. अरावली विहार थाना पुलिस को जांच पड़ताल में आरोपी की पहचान झारखंड के रूप में हुई. इस पर एक टीम ने झारखंड पहुंचकर दबिश दी. मुकेश कुमार मंडल पुत्र गुलेजर निवासी सामुख पोखर थाना कर्माटांड जिला जामताड़ा झारखंड को गिरफ्तार किया है.
आरोपी के बैंक खाते सीज
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल फोन व 11 सिम कार्ड बरामद किए हैं. पुलिस ने शातिर आरोपी के बैंक खाते को सीज कर दिया गया है, जबकि जितेंद्र पुत्र दर्शन मंडल की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस को मुकेश से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं.
पढ़ें: शहर में लगातार बढ़ रहा साइबर क्राइम का ग्राफ, फेसबुक आईडी हैक कर ठगी का प्रयास
एसी ने बताया कैसे करते थे ऑनलाइन ठगी
वहीं अलवर पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने कहा कि आरोपी इंटरनेट पर विभिन्न व्यक्तियों के ऑनलाइन डाटा एकत्रित करते थे. उसमें नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि शामिल होते हैं. एक विशेष एप्लीकेशन के जरिए पेटीएम पर केवाईसी करने का मैसेज बनाकर लोगों को बल्क में भेजते हैं. इस मैसेज में उनका नंबर भी होता है. उसके बाद लोग इनसे संपर्क करते हैं. इस दौरान यह लोग बैंक का कर्मचारी खुद को बताकर उनके मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवाते और मोबाइल में चलने वाली सभी जानकारियां उस एप्लीकेशन के माध्यम से इनको पता चल जाती है. जिसके बाद यह लोग उस व्यक्ति के खाते से पैसे निकालने की ठगी करते थे. इन लोगों द्वारा राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड सहित देश के सभी राज्यों व बड़े शहरों में ऑनलाइन ठगी का खुलासा हुआ है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इससे कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.