अलवर. जिले के एनईबी थाना पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को मारने के लिए आए दो बदमाशों को गिरफ्तार (Alwar Police arrested miscreants) किया है. पुलिस ने इनके पास से महंगी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने कहा कि कुछ दिन पहले इन लोगों ने हिस्ट्रीशीटर की ओर से मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उससे बदला लेने के लिए इन लोगों ने प्लान बनाया था.
एनईबी थाना पुलिस ने हथियारों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इसमें तार मोहम्मद उर्फ उतारा निवासी सदर थाना और दीपक शर्मा पुत्र शिवचरण शर्मा निवासी इंदिरा कॉलोनी है. इनके पास महंगी पिस्टल और जिंदा कारतूस मिले हैं. पुलिस ने कहा कि कुछ दिन पहले इन लोगों ने धारा 307 में एक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था. उस मामले में हिस्ट्रीशीटर से बदला लेने के लिए दोनों युवकों ने योजना बनाई. इसी के तहत गुरुवार को दोनों हमला करने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इनका पुराना रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.
पढ़ें- राजस्थान सहित चार राज्यों का सिरदर्द बने बदमाश को हरियाणा पुलिस ने दबोचा
अपहरण की झूठी सूचना देने वाले गिरफ्तार: पुलिस कंट्रोल रूम पर एक व्यक्ति ने फोन करके सूचना दी कि एक गाड़ी में पांच बदमाश एक युवक का अपहरण करके ले जा रहे हैं. मामले की सूचना मिलने के बाद तुरंत एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी युवकों को हिरासत में लिया. पूछताछ में युवकों ने बताया कि पैसे के लेनदेन के चलते उन लोगों ने इस युवक को पकड़ा है. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.