अलवर. पासपोर्ट बनवाने को लेकर अलवर में अब लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. पासपोर्ट बनवाने वालों की भीड़ को देखते हुए जिले के मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया. इससे लोगों की मुश्किलें आसान हो गईं हैं. पासपोर्ट सेवा केंद्र से 3 साल में 23 हजार से ज्यादा पासपोर्ट बनाए जा चुके हैं. पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को अब जयपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं और आसानी से लोगों के पासपोर्ट बन जाते हैं.
अलवर से बड़ी संख्या में युवा पढ़ाई और नौकरी के लिए विदेश जाते हैं. पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को जयपुर पासपोर्ट दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे. कई बार तो पासपोर्ट की प्रक्रिया के दौरान दो से तीन बार जयपुर जाना पड़ता था. इससे लोगों को खासी परेशानी होती थी. लोगों का पैसा खर्च होता था और दिन भी खराब होता था. साथ ही जयपुर पासपोर्ट ऑफिस कार्यालय पर भी लोगों का भार बढ़ रहा था. ऐसे में लोग लगातार पासपोर्ट कार्यलय अलवर में खोलने की मांग उठा रहे थे.
पढ़ें. विजयदशमी पर संकल्प लें और केंद्र सरकार के घुटने टिकाएं...जिससे किसानों की बात सुनी जाए : खाचरियावास
ऐसे में 2018 में जिले के मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र साल खोला गया. शुरुआत में स्टाफ की कमी के चलते कई महीने सेवा केंद्र बंद रहा. कोरोना काल में भी दो साल पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया बीच में बंद रही, लेकिन अब फिर से पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों के पासपोर्ट बनाए जा रहे हैं. पासपोर्ट बनवाने के लिए आने वाले लोगों ने कहा कि यहां पासपोर्ट बनाना शुरू होने से आसानी हो गई है.
अलवर पासपोर्ट केंद्र से अब तक 23 हजार पासपोर्ट बनाए जा चुके हैं. इसमें युवाओं की संख्या ज्यादा है. हालांकि तत्काल पासपोर्ट की सुविधा अभी सिर्फ जयपुर में है. अगर कोई व्यक्ति तत्काल पासपोर्ट बनवाना चाहता है तो उसे जयपुर जाना पड़ता है. वैसे सामान्य प्रक्रिया के दौरान अलवर पासपोर्ट केंद्र पर पासपोर्ट बनाने की सुविधा है. पासपोर्ट केंद्र पर कार्यरत कर्मचारियों ने कहा कि प्रति दिन बड़ी संख्या में लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए आ रहे हैं.
कम भीड़ होने से जल्दी लगता है नंबर
अलवर पासपोर्ट केंद्र पर पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों की संख्या कम रहती है. इसलिए यहां पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता है. पासपोर्ट के लिए तुरंत तारीख मिलती है और लोग आसानी से अपना पासपोर्ट बनवा लेते हैं. जबकि जयपुर केंद्र का पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों की लंबी कतार रहती है.