बहरोड़ (अलवर). सांसद महंत बालकनाथ ने बहरोड़ क्षेत्र में प्रधान कोटे से किए गए लाखों रुपयों के विकास कार्यों का उद्घाटन किया. इस दौरान अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी, भाजपा नेता मोहित यादव और प्रधान प्रतिनिधि अजीत सिंह विकास कार्यों के उद्घाटन के दौरान मौजूद रहे.
उद्धघाटन और शिलान्यास के दौरान ग्रामीणों ने गाजे-बाजे और फूल मालाओं से बीजेपी पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया. अलवर सांसद महंत बालकनाथ योगी ने क्षेत्र के खोहर बसई, शिवदान सिंह पुरा सहित अन्य गांव में उद्घाटन कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान सांसद बालकनाथ ने कहा बीजेपी हमेशा से देश का विकास चाहती है और सबका साथ सबका विकास पर ध्यान देती है.
पढ़ेंः अलवर : भिवाड़ी में दो पक्षों के बीच फायरिंग, बीचबचाव के लिए आये युवक को लगी गोली
सांसद बालकनाथ ने पंचायत चुनाव का जिक्र करते हुए बताया कि हर आदमी समझ चुका है कि भाजपा सरकार में जितना विकास हुआ है उतने विकास कार्य कभी नहीं हुए. ऐसे में जनता खुद समझदार है. वहीं, कई लाखों रुपए के विकास कार्यों के लिए अलवर सांसद और बहरोड़ प्रधान का आभार जताया.