ETV Bharat / city

अलवर सांसद बालक नाथ ने ESI अस्पताल का किया निरीक्षण - सांसद बालक नाथ ने ईएसआई अस्पताल का निरीक्षण

अलवर सांसद बाबा बालक नाथ योगी ने औधोगिक क्षेत्र ईएसआईसी अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को जल्द पूरा करने का कराने का आश्वासन दिया.

सांसद बालक नाथ ने ईएसआई अस्पताल का निरीक्षण, MP Balak Nath inspects ESI Hospital
सांसद बालक नाथ ने ईएसआई अस्पताल का निरीक्षण
author img

By

Published : May 8, 2021, 7:15 AM IST

अलवर. कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा हो रही है. जिले की हालात बेकाबू हो चुके हैं. लगातार लोगों की कोरोना से जान जा रही है. इन सबके बीच लोग सांसद के गायब होने की बात कह रहे थे. इन सब अटकलों को तोड़ते हुए अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ शुक्रवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया.

सांसद बालक नाथ ने ईएसआई अस्पताल का निरीक्षण

साथ ही वहां के अधिकारियों से कमियों को दूर करने पर चर्चा की. उसके बाद राजीव गांधी सामान्य अस्पताल स्थित नए ऑक्सीजन प्लांट को देखा और अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश के हालात खराब हैं. ऐसे में व्यवस्थाओं को ठीक करने में थोड़ा समय लग रहा है, लेकिन लोगों को पर्याप्त इलाज और सुविधाएं मिलेंगी.

सांसद बाबा बालक नाथ अलवर के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में पहुंचे. वहां अधिकारियों से चर्चा की. साथ ही स्टाफ की कमी, ऑक्सीजन की उपलब्धता, बेड की संख्या बढ़ाने सहित बातचीत की. उन्होंने कहा कि लगातार मेडिकल कॉलेज की कमियों को दूर किया जा रहा है. केंद्र सरकार पर पूरे देश का दबाव है, लेकिन जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे. उसके बाद सांसद राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में पहुंचे. वहां उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की. उसके बाद अस्पताल में केंद्र सरकार की तरफ से शुरू हो रहे नए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल में मरीजों को मिल रही व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई.

सांसद ने कहा कि ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में 180 ऑक्सीजन के चल रहे हैं. इसके अलावा ऑक्सीजन के प्वाइंट बढ़ाने के लिए लगातार इंजीनियर काम कर रहे हैं. देशभर में इंजीनियरों की कमी होने के कारण भी थोड़ा समय लग रहा है. हाल ही में कुछ बेड कॉलेज को मिले हैं. जल्द ही बेड मशीन और जरूरी उपकरण अलवर पहुंच जाएंगे. मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए निजी एजेंसियों की मदद से स्टाफ की भर्ती की जाएगी. जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके.

पढ़ें- SPECIAL : कोटा पुलिस ने 20 दिन में की 8000 से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई...डेढ़ हजार से ज्यादा वाहन जब्त, ढूंढने में लग रहे 2 घंटे

साथ ही उन्होंने कहा कि अलवर के सामान्य अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुका है. ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने के लिए संबंधित विभागों की अनुमति चाहिए. प्लांट से बनने वाली ऑक्सीजन की क्वालिटी भी चेक होना अनिवार्य है. एक दिन में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके बाद सामान्य अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी. अस्पताल में दो प्लांट हो जाएंगे. एक प्लांट अभी चल रहा है. दूसरा शुरू हो जाएगा, ऐसे भी मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी.

अलवर. कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा हो रही है. जिले की हालात बेकाबू हो चुके हैं. लगातार लोगों की कोरोना से जान जा रही है. इन सबके बीच लोग सांसद के गायब होने की बात कह रहे थे. इन सब अटकलों को तोड़ते हुए अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ शुक्रवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया.

सांसद बालक नाथ ने ईएसआई अस्पताल का निरीक्षण

साथ ही वहां के अधिकारियों से कमियों को दूर करने पर चर्चा की. उसके बाद राजीव गांधी सामान्य अस्पताल स्थित नए ऑक्सीजन प्लांट को देखा और अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश के हालात खराब हैं. ऐसे में व्यवस्थाओं को ठीक करने में थोड़ा समय लग रहा है, लेकिन लोगों को पर्याप्त इलाज और सुविधाएं मिलेंगी.

सांसद बाबा बालक नाथ अलवर के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में पहुंचे. वहां अधिकारियों से चर्चा की. साथ ही स्टाफ की कमी, ऑक्सीजन की उपलब्धता, बेड की संख्या बढ़ाने सहित बातचीत की. उन्होंने कहा कि लगातार मेडिकल कॉलेज की कमियों को दूर किया जा रहा है. केंद्र सरकार पर पूरे देश का दबाव है, लेकिन जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे. उसके बाद सांसद राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में पहुंचे. वहां उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की. उसके बाद अस्पताल में केंद्र सरकार की तरफ से शुरू हो रहे नए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल में मरीजों को मिल रही व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई.

सांसद ने कहा कि ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में 180 ऑक्सीजन के चल रहे हैं. इसके अलावा ऑक्सीजन के प्वाइंट बढ़ाने के लिए लगातार इंजीनियर काम कर रहे हैं. देशभर में इंजीनियरों की कमी होने के कारण भी थोड़ा समय लग रहा है. हाल ही में कुछ बेड कॉलेज को मिले हैं. जल्द ही बेड मशीन और जरूरी उपकरण अलवर पहुंच जाएंगे. मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए निजी एजेंसियों की मदद से स्टाफ की भर्ती की जाएगी. जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके.

पढ़ें- SPECIAL : कोटा पुलिस ने 20 दिन में की 8000 से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई...डेढ़ हजार से ज्यादा वाहन जब्त, ढूंढने में लग रहे 2 घंटे

साथ ही उन्होंने कहा कि अलवर के सामान्य अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुका है. ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने के लिए संबंधित विभागों की अनुमति चाहिए. प्लांट से बनने वाली ऑक्सीजन की क्वालिटी भी चेक होना अनिवार्य है. एक दिन में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके बाद सामान्य अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी. अस्पताल में दो प्लांट हो जाएंगे. एक प्लांट अभी चल रहा है. दूसरा शुरू हो जाएगा, ऐसे भी मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.