अलवर. बीते दिनों 13 लाख रुपए रिश्वत मामले में जयपुर एसीबी की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए अलवर ग्रामीण डिप्टी एसपी सफात खान और उनके ड्राइवर को तीन लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में मेव समाज की तरफ से पंचायत की गई तो वहीं अब सांसद बालकनाथ ने भी इस मामले में सपात खान के खिलाफ राजस्थान के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को पत्र लिखा है. जिसमें सपात खान को भ्रष्ट अधिकारी बताया है.
झूठे मुकदमे के मामलों में फंसाने व धमकाकर रिश्वत मांगने के मामले में जयपुर एसीबी की स्पेशल टीम ने अलवर पुलिस के डिप्टी एसपी सपात खान व पहले उनके ड्राइवर रहे कॉन्स्टेबल को तीन लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. शिकायतकर्ता ने डिप्टी एसपी और उनके ड्राइवर व अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास के खिलाफ 13 लाख रुपए की रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत दी थी.
पढ़ें: जयपुर: डेयरी के कलेक्शन कर्मचारी से 10 लाख रुपए की लूट
एसीबी की टीम ने डिप्टी एसपी व उनके ड्राइवर को अलवर एसीबी विशेष न्यायालय में पेश किया. जहां कोर्ट ने उन्हें 21 जनवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. इस मामले में मेव समाज की तरफ से कई बार पंचायत की गई. मुख्यमंत्री व प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली को निष्पक्ष जांच कराने के लिए ज्ञापन दिया गया.
बाबा बालक नाथ ने इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व गृह मंत्री को इस संबंध में पत्र लिखते हुए डिप्टी एसपी सफात खान को भ्रष्ट बताया और कई गंभीर आरोप लगाए. सांसद ने कहा कि गरीब लोगों की बद्दुआ डिप्टी एसपी सपात खान को लगी है. अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने अलवर में बीते दिनों मालाखेड़ा क्षेत्र स्थित बालेट में हुई एक जातीय हिंसा के दौरान भी सपात खान पर कई गंभीर आरोप लगाए. सांसद ने सपात खान पर द्वेष भावना से काम करने की बात कही गई.