बहरोड (अलवर). अलवर आबकारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बहरोड के जागुवाश चौक पर अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक से 800 पेटी शराब जब्त की (Police caught Rs 70 lakh illegal liquor) है. शराब से भरा ट्रक चंडीगढ़ से गुजरात जा रहा था. जब्त की गई शराब की कीमत 70 लाख रुपए बताई जा रही है.
आबकारी सीआई अलवर अजय यादव ने बताया सूचना मिली एक ट्रक हरियाणा से गुजरात की ओर आ रहा है. इस पर बहरोड के जागुवाश चौक पर नाकेबंदी कर ट्रक को रुकवाकर चेक किया गया. जांच के दौरान ट्रक से अवैध शराब की 800 पेटियां पाई गई. पुलिस ने ट्रक को जब्त करके चालक प्रदीप सिंह थाना साहनेवाल लुधियाना को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसको ट्रक बावल से जयपुर पहुंचाना था. इसके लिए उसे 35 हजार रुपए दिए गए थे. वहां उसे ट्रक किसी दूसरे ड्राइवर को सौंपना था. पुलिस की ओर से पकड़ी गई शराब की कीमत 70 लाख रुपए बताई जा रही है.
पढे़:बानसूर में पकड़ी गई राजस्थान सरकार लिखी गाड़ी, अवैध शराब की तीन पेटियां बरामद