अलवर. चक्रवाती तूफान तौकते के प्रभाव से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान तौकते आज राजस्थान में प्रवेश करेगा और इसकी रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है. इसलिए प्रशासन द्वारा हर विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. जिससे यदि तूफान द्वारा तबाही मचाई जाती है तो उससे तुरंत किस प्रकार से निपटा जाएगा, यह भूमिका तय कर ली गई है.
उपखंड अधिकारी योगेश ठाकुर ने बताया कि जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में चक्रवाती तूफान तौकते के प्रभाव से निपटने के लिए महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों के साथ वीसी आयोजित हुई. उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान तौकते का बड़ा असर गुजरात में होगा तथा इसका प्रभाव राज्य में भी होने की संभावना है. उन्होंने आपदा प्रबंधन शाखा के अनुसार तैयारियां शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- अजमेर में दिखा 'तौकते' का असर, तेज हवाओं के साथ शुरू हुआ बारिश का दौर, 18 से 19 को दिख सकता है असर
उन्होंने पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा विभाग, जेवीवीएनएल एनडीपीएस, जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस तूफान के प्रभाव से जिले को मुक्त रखने के लिए आपातकालीन कार्य योजना बनाकर युद्ध स्तर पर कार्य करें. इससे निपटने के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए.
उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि तूफान के दौरान विद्युत लाइन एवं पोल क्षतिग्रस्त हो तो उसे तत्काल दुरुस्त करने के लिए विभाग की टीम को संसाधनों के साथ अलर्ट मोड पर रखें. जिन अस्पतालों में कोविड रोगियों का इलाज हो रहा है. उनके लिए पावर बैकअप की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित कराएं. साथ ही ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का आवश्यकता अनुसार बफर स्टॉक रखना है. आपात स्थिति के लिए पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस एवं दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित रखें.