ETV Bharat / city

Drinking water problem in Alwar: पानी के लिए लोगों ने किया हंगामा, लगाया जाम - Alwar city locals protest for drinking water

अलवर शहर में पीने के पानी की समस्या बढ़ती जा (drinking water problem in Alwar) रही है. लोगों को पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसी समस्या से तंग आकर बुध विहार कॉलोनी के लोगों ने शनिवार को हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने अलवर बहरोड़ रोड स्थित भर्तहरि पैनोरमा के सामने जाम लगा दिया. जिसे मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझाइश से खुलवाया.

Drinking  water problem in Alwa
पानी के लिए लोगों ने किया हंगामा, लगाया जाम
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 10:45 PM IST

अलवर. शहर में पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. परेशान लोग सड़क पर जाम लगाने को मजबूर हैं. अलवर शहर के बुध विहार कॉलोनी के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर शनिवार को जाम लगाया व जमकर हंगामा (Alwar city locals protest for drinking water) किया. लोगों ने कहा कि अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं. उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है.

बुध विहार सेक्टर ए ब्लॉक में पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने शनिवार सुबह अलवर बहरोड़ रोड स्थित भर्तहरि पैनोरमा के सामने जाम लगा दिया. जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना मिलते ही शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं से समझाइश कर जाम खुलवाया गया.

पढ़ें: Protest In Alwar: डेढ़ साल से नहीं मिल रहा पीने के लिए पानी, परेशान लोगों ने जिला कलेक्टर चेंबर के बाहर दिया धरना

मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि दीपावली के बाद से ही क्षेत्र में पानी की समस्या है. पानी की समस्या को लेकर स्थानीय महिलाएं काफी बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करा चुकी हैं. लेकिन अधिकारियों ने पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं किया.

पढ़ें: बाड़मेर के लोगों की बुझेगी प्यास, पेयजल योजना के लिए 13 करोड़ रुपए स्वीकृत

महिलाओं ने बताया कि गर्मी का मौसम है. ऐसे में महिलाएं दूसरे क्षेत्र से पानी भरकर अपने घर का काम का चला रही हैं. महिलाएं घर का काम छोड़कर कब तक पानी भरकर लाएंगी. उन्होंने कहा वैसे भी महिलाओं के पास घर पर बहुत काम होता है. इसलिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिवाली से घरों में हर तीसरे दिन पानी का टैंकर मंगवाना पड़ रहा है. अब पानी का टैंकर भी महंगा हो गया है.

अलवर. शहर में पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. परेशान लोग सड़क पर जाम लगाने को मजबूर हैं. अलवर शहर के बुध विहार कॉलोनी के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर शनिवार को जाम लगाया व जमकर हंगामा (Alwar city locals protest for drinking water) किया. लोगों ने कहा कि अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं. उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है.

बुध विहार सेक्टर ए ब्लॉक में पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने शनिवार सुबह अलवर बहरोड़ रोड स्थित भर्तहरि पैनोरमा के सामने जाम लगा दिया. जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना मिलते ही शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं से समझाइश कर जाम खुलवाया गया.

पढ़ें: Protest In Alwar: डेढ़ साल से नहीं मिल रहा पीने के लिए पानी, परेशान लोगों ने जिला कलेक्टर चेंबर के बाहर दिया धरना

मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि दीपावली के बाद से ही क्षेत्र में पानी की समस्या है. पानी की समस्या को लेकर स्थानीय महिलाएं काफी बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करा चुकी हैं. लेकिन अधिकारियों ने पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं किया.

पढ़ें: बाड़मेर के लोगों की बुझेगी प्यास, पेयजल योजना के लिए 13 करोड़ रुपए स्वीकृत

महिलाओं ने बताया कि गर्मी का मौसम है. ऐसे में महिलाएं दूसरे क्षेत्र से पानी भरकर अपने घर का काम का चला रही हैं. महिलाएं घर का काम छोड़कर कब तक पानी भरकर लाएंगी. उन्होंने कहा वैसे भी महिलाओं के पास घर पर बहुत काम होता है. इसलिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिवाली से घरों में हर तीसरे दिन पानी का टैंकर मंगवाना पड़ रहा है. अब पानी का टैंकर भी महंगा हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.