ETV Bharat / city

अलवर एडीएम सिटी और भिवाड़ी एडिशनल एसपी हुए कोरोना संक्रमित - rajasthan news

देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, अलवर में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में कोरोना के 247 नए मामले सामने आए. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 3,500 के आस पास पहुंच चुकी है.

राजस्थान न्यूज, alwar news
अलवर एडीएम सिटी और भिवाड़ी एडिशनल एसपी हुए कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 7:47 AM IST

अलवर. जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. तेजी से नए मरीज मिल रहे हैं. जिले में 247 नए संक्रमित मरीज मिले. नए संक्रमित मरीजों में अलवर एडीएम सिटी और भिवाड़ी एडिशनल एसपी भी शामिल हैं. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी पॉजिटिव लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3500 के आस-पास पहुंच चुकी है. जिले में बीते सोमवार को 247 नए संक्रमित मरीज मिले. राजस्थान में अलवर में लगातार मिल रहे मरीजों की संख्या में अलवर पहले स्थान पर बना हुआ है. अलवर के बाद जोधपुर में मरीज मिल रहे हैं.

अलवर एडीएम सिटी और भिवाड़ी एडिशनल एसपी हुए कोरोना संक्रमित

बता दें कि अब कोरोना की चपेट में पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य लोग भी आने लगे हैं. सोमवार को भिवाड़ी एडिशनल एसपी और अलवर एडीएम सिटी पॉजिटिव पाए गए. लगातार मिल रहे नए मरीज प्रशासन की परेशानी बढ़ा रहे हैं. क्योंकि गाइडलाइन का पालन नहीं हो रही है. हालांकि प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

जिला कलेक्टर ने कहा कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या से घबराने की आवश्यकता नहीं है. पहले 100 में से 30 लोग पॉजिटिव मिल रहे थे. अब 100 में से 10 लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. जांच बढ़ने से पॉजिटिव लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.

जिले में प्रशासन की तरफ से लगातार कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. पुलिस की तरफ से अब तक 825 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. इसके अलावा कुछ कॉलोनियों को पूरी तरीके से कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित किया गया है. प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि लगातार और क्षेत्रों को भी कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित किया जा सकता है. जिससे संक्रमित लोगों पर लगाम लग सके और अन्य लोगों के संपर्क में ना आए.

राजस्थान न्यूज, alwar news
अलवर में बढ़ रहे कोरोना मरीज

पढ़ें- अलवर पहुंचे संभागीय आयुक्त, कोरोना संक्रमण के चलते खराब होते हालातों का लिया जायजा

तेजी से मिल रहे संक्रमित मरीजों के कारण अलवर राजस्थान में पहले स्थान पर पहुंच चुका है. जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने कहा कि लोगों को जागरूक होने पर सावधानी बरतने की जरूरत है. किसी से बात करते समय दूरी बनाए रखें, मास्क का उपयोग करें, किसी भी वस्तु को छूने के बाद अपने हाथ साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें. इसके अलावा छोटी छोटी सावधानी कोरोना से बचाव का इलाज है.

अलवर. जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. तेजी से नए मरीज मिल रहे हैं. जिले में 247 नए संक्रमित मरीज मिले. नए संक्रमित मरीजों में अलवर एडीएम सिटी और भिवाड़ी एडिशनल एसपी भी शामिल हैं. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी पॉजिटिव लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3500 के आस-पास पहुंच चुकी है. जिले में बीते सोमवार को 247 नए संक्रमित मरीज मिले. राजस्थान में अलवर में लगातार मिल रहे मरीजों की संख्या में अलवर पहले स्थान पर बना हुआ है. अलवर के बाद जोधपुर में मरीज मिल रहे हैं.

अलवर एडीएम सिटी और भिवाड़ी एडिशनल एसपी हुए कोरोना संक्रमित

बता दें कि अब कोरोना की चपेट में पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य लोग भी आने लगे हैं. सोमवार को भिवाड़ी एडिशनल एसपी और अलवर एडीएम सिटी पॉजिटिव पाए गए. लगातार मिल रहे नए मरीज प्रशासन की परेशानी बढ़ा रहे हैं. क्योंकि गाइडलाइन का पालन नहीं हो रही है. हालांकि प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

जिला कलेक्टर ने कहा कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या से घबराने की आवश्यकता नहीं है. पहले 100 में से 30 लोग पॉजिटिव मिल रहे थे. अब 100 में से 10 लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. जांच बढ़ने से पॉजिटिव लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.

जिले में प्रशासन की तरफ से लगातार कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. पुलिस की तरफ से अब तक 825 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. इसके अलावा कुछ कॉलोनियों को पूरी तरीके से कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित किया गया है. प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि लगातार और क्षेत्रों को भी कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित किया जा सकता है. जिससे संक्रमित लोगों पर लगाम लग सके और अन्य लोगों के संपर्क में ना आए.

राजस्थान न्यूज, alwar news
अलवर में बढ़ रहे कोरोना मरीज

पढ़ें- अलवर पहुंचे संभागीय आयुक्त, कोरोना संक्रमण के चलते खराब होते हालातों का लिया जायजा

तेजी से मिल रहे संक्रमित मरीजों के कारण अलवर राजस्थान में पहले स्थान पर पहुंच चुका है. जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने कहा कि लोगों को जागरूक होने पर सावधानी बरतने की जरूरत है. किसी से बात करते समय दूरी बनाए रखें, मास्क का उपयोग करें, किसी भी वस्तु को छूने के बाद अपने हाथ साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें. इसके अलावा छोटी छोटी सावधानी कोरोना से बचाव का इलाज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.