अलवर. जिले में पंचायत चुनाव की हलचल तेज हो चुकी है. वहीं फर्जीवाड़े से वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाया जा रहा है. ऐसा ही मामला अलवर जिले में सामने आया है. अलवर की नंगला रायशीश गांव में वोटर लिस्ट में बिना दस्तावेज के करीब 200 से ज्यादा नाम वोटर आईडी में फर्जी जुड़ गए. इस मामले को लेकर स्थानीय कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले से अवगत कराया.
ज्ञापन देने आए अरशद खान ने बताया, कि गांव नगला रायशीश में करीब 200 से अधिक नाम वोटर आईडी में फर्जी जुड़ गए हैं. सूची में जिन लोगों के नाम जोड़े गए हैं, उनका गांव से सदियों से कोई वास्ता नहीं है. फिर भी कर्मचारियों से सांठगांठ करके यह नाम जोड़े गए हैं. जिसका ग्रामवासी पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं. अगर यह नाम सूची से नहीं हटाए गए तो गांव में तनाव की स्थिति बन सकती है.
वोटर आईडी में अंकित नाम के मतदाता ग्राम पंचायत नंगला रायशीश के निवासी नहीं हैं. जिन मतदाताओं में से कुछ मतदाताओं के नाम नगर परिषद अलवर की निर्वाचन नामावली साल 2019 में अंकित हैं. उन मतदाताओं के नाम नगर परिषद में भी अंकित हैं. उनकी मतदाता सूची की प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न है. मतदाता सूची में अंकित नामों को हाईलाइट किया हुआ है.
पढ़ें- ध्यान दें! अजमेर रेलवे खंड में दोहरीकरण कार्य के चलते इस रूट की ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
पंचायत नंगला रायशीश मतदाता सूची साल 2020 में उक्त वर्णित मतदाताओं के नाम फर्जी अंकित हैं. मिलीभगत कर बिना किसी वैध दस्तावेज लिए बिना नाम अंकित कर दिए गए हैं. मतदान के दौरान झगड़ा होने पर शांति भंग का पूर्ण अंदेशा होने की संभावना है. कर्मचारियों की ओर से किए गए अपराध को लेकर उनके खिलाफ जांच की जाए और जांच के दौरान दोषी पाए जाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए. उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामचरण शर्मा ने बताया, कि ग्रामीणों की ओर से ज्ञापन दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ज्ञापन के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.