बहरोड़: अलवर (Alwar) जिले में पंचायत समिति व जिला पार्षद (Behror Panchayat Samiti and District Councilor elections) पद के लिए होने वाले प्रथम चरण का मतदान (First Phase Of Voting) आज सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा. मतदान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
आपको बता दे कि बहरोड़, कोटकासिम, मुण्डावर सहित अन्य तहसीलों में आज प्रथम चरण के लिए मतदान है. अतिसंवेदनसील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया हुआ है. सुबह 7 बजे से Mock Poll का ट्रायल किया गया. ताकि समय से पहले ईवीएम मशीन (EVM) को चेक कर मतदान कराया जा सके. अगर ईवीएम मशीन खराब हो तो मतदान से पहले चेक कर दूसरी लगाई जा सके.
ये भी पढ़ें-बहरोड़: चुनाव प्रचार करने गए थे अलवर सांसद, लगे मुर्दाबाद के नारे...Viral हुआ Video
अलवर और धौलपुर में वोटिंग डे आज
पहले चरण में दोनों जिलों में 9 लाख 41 हजार 490 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिसमें से 4 लाख 98 हजार 178 पुरुष, 4 लाख 43 लाख 310 महिलाएं व 2 अन्य मतदाता हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक चुनाव के लिए 1263 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. प्रथम चरण में 7 पंचायत समितियों के 153 वार्डों के लिए 683 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे.
अलवर और धौलपुर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 3 चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. दूसरे चरण के लिए 23 और तीसरे चरण के लिए 26 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी.