अलवर. एक तरफ कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. दूसरी तरफ लोग अभी लापरवाह नजर आ रहे हैं. प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी दुकानदार चोरी से दुकान खोल रहे हैं. नगर परिषद की टीम की तरफ से प्रतिदिन दुकान खोलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम भी उठाए जा रहे हैं.
नगर परिषद की टीम ने सोमवार को विभिन्न जगहों पर दुकान खोलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकानों को आगामी दिनों के लिए सील किया. इसके साथ ही इन लोगों के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज की जा रही है.
कोरोना का संक्रमण अब बच्चों में भी तेजी से फैल रहा है. लगातार बच्चे संक्रमित हो रहे हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार की तरफ से 8 जून तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. जिले में 20 से अधिक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार मुस्तैदी से रात दिन तैनात है. कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माने की प्रक्रिया की जा रही है.
नगर परिषद की टीम को ऑटो मार्केट में अलग-अलग जगहों पर दुकान खुलने की सूचना मिली. जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकानों को सील किया. ऑटो मार्केट में कई दिनों से दुकान खोलकर ऑटो पार्ट्स बेच रहे थे और गाड़ियों को ठीक किया जा रहा था. इस दौरान मिस्त्री काम कर रहे थे. नगर परिषद की टीम ने मामले की सूचना पुलिस को भी दी है. कोतवाली थाना पुलिस की टीम सामान जब्त करने की प्रक्रिया कर रही है.
पढ़ें- योगगुरु रामदेव के डेयरी कारोबार प्रमुख सुनील बंसल की जयपुर में कोरोना से मौत, फेफड़ों में था संक्रमण
इसके अलावा शहर के राशन बाजारों में भी लगातार नगर परिषद की टीम की तरफ से दुकानों को सील करने की प्रक्रिया की जा रही है. जिला प्रशासन ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. अलवर जिले में अब तक 5000 से अधिक लोगों के चालान काटे जा चुके हैं.
इसके अलावा बड़ी संख्या में दुकानों को सील करने की प्रक्रिया भी की जा रही है. अलवर में प्रशासन सख्त है. लेकिन उसके बाद भी लगातार लोग लापरवाही बरत रहे हैं. जिसके चलते आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. जिले की सीमाओं को सील किया हुआ है सरकार की तरफ से लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. उसके बाद भी लगातार दुकानदार चोरी से सामान बेच रहे हैं.