अलवर. शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने एक गोदाम से पाइप चोरी करने के आरोप में एक युवक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. इसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त किया गया ई-रिक्शा भी बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि इसके और साथियों की भी तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के ऊपर अलग-अलग थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस द्वारा इस आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने और कहां-कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
अलवर शहर के कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक अजय शर्मा ने बताया कि परिवादी मोदियों की बावड़ी निवासी बंटी कुमार गुप्ता ने 5 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया कि उसके गोदाम से चोर 4 अप्रैल की रात को लोहे के पाइप चुरा ले गए. इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई, तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवक ई रिक्शा में चोरी के पाइप ले जाते दिखे.
यह भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का लालच देकर खाते से 25 हजार उड़ाए
इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में दाऊद पुर निवासी गोकुल जाटव को गिरफ्तार किया गया है. इसके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त ई-रिक्शा को भी बरामद किया गया है. वहीं चोरी करने वाले दूसरे शातिर आरोपी दाऊद पुर निवासी महेश पंजाबी अभी फरार चल रहा है, जिस पर एनईबी थाना और शिवाजी पार्क थाने में नकबजनी, आर्म्स एक्ट सहित 23 प्रकरण दर्ज है, जिसकी तलाश की जा रही है.