अलवर. जिले में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई कर रही है. एसीबी की टीम ने शुक्रवार को अलवर यूआईटी में तैनात एक जेईएन व उसके दलाल को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (JEN and his broker arrested for taking bribe) किया है. एसीबी की टीम मामले की जांच कर रही है. गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
साल 2022 में अलवर जिले में एसीबी ने अब तक 27 लोगों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. एसीबी की टीम लगातार रिश्वत लेने वाले कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उसके बाद भी आए दिन भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. अलवर की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया. एसीबी ने यूआईटी में जेईएन अमीचन्द एवं उसके दलाल अशोक कुमार बैरवा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि प्लाट पर निर्माण कार्य करवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी. एंटी करप्शन ब्यूरो अलवर के एएसपी विजय सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई जारी है.
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि दोनों गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. इनके बैंक खाते व घर की जांच भी चल रही है. दोनों लोगों के मोबाइल जप्त कर लिए गए हैं. जेईएन ने दलाल के माध्यम से चार लाख रुपए रिश्वत की डिमांड की थी. लेकिन एक लाख रुपए अभी देना फाइनल हुआ. इसके बाद शिकायतकर्ता एक लाख रुपए लेकर शुक्रवार को दलाल के पास पहुंचा. दलाल पैसे लेने जेईएन के पास गया. इसके बाद एसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दलाल रेणी क्षेत्र का रहने वाला है. तो वही जेईएन गोविंदगढ़ क्षेत्र के गांव का रहने वाला है. एसीबी की तरफ से शिकायतकर्ता की जानकारी उजागर नहीं की गई है.