अलवर. कोतवाली थाना पुलिस ने एक नाबालिग को आठ दिन पहले कैफे में ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला थाने में मामला दर्ज होने के बाद से ही घर से फरार चल रहा था. पुलिस ने कई बार घर पर दबिश दी, लेकिन घर से फरार होने के कारण आरोपी पकड़ में नहीं आया. उसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया, आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.
कोतवाली थाना अधिकारी राजेश ने बताया, 13 अप्रैल को नाबालिग की मां ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, अंबेडकर सर्किल के पास 80 क्वार्टर निवासी अन्नू पुत्र मूलचंद बाल्मीकी उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर जेल सर्किल क्रॉस पॉइंट मॉल के पीछे स्थित एक कैफे में ले गया. जहां उसने उसकी बेटी से दुष्कर्म किया. कोतवाल ने कहा, जिसका अनुसंधान मेरे जिम्मे किया गया था. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू की. लेकिन आरोपी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद घर से फरार हो गया, जिसके बाद से ही पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी.
यह भी पढ़ें: शादी करवाने का झांसा देकर UP ले जाकर युवती को बेचा, दरिंदों ने किया गैंग रेप
मुखबिर की सूचना के आधार पर जेल सर्किल के पास से ही आरोपी अन्नू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया, आरोपी को जब यह पता लगा, उसके खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज हो गया है. तब से ही वह गुजरात भागने की फिराक में था.