अलवर. जिले में विद्युत स्टेशन के पास एक युवक अधमरी हालत में मिला. जिसके बाद मौके पर एकत्रित लोगों ने मामले की सूचना घायल के परिजनों को दी. कुछ देर में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार केरवा जाट का रहने वाला सुरेश गांव के ही मंगू नाम के एक व्यक्ति के साथ रोज नौकरी के लिए, अलवर की एमआईएस स्थित एक फैक्ट्री में आता है. सोमवार को सुरेश के परिजनों को सूचना मिली कि वो गांव में ही विद्युत स्टेशन के पास पड़ा हुआ है. इस पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और सुरेश की तलाश की.
घायल के परिजनों ने बताया कि सुरेश रोज की तरह गांव में रहने वाले मंगू राम के साथ घर से निकला था. इस दौरान सूचना मिली कि विद्युत सीएसएस के पास वो अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. इस पर परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से उसे राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें: विधानसभा में आज से शुरू होगी बजट पर बहस, सदन के पटल पर रखा जाएगा कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन
परिजनों ने बताया कि जिन लोगों ने युवक के पड़े होने की जानकारी दी. उनके साथ मौजूद महिलाओं ने बताया कि घायल के साथ आने वाला युवक ही उसे यहां पटक कर गया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई अहम जानकारी नहीं मिली है.