ETV Bharat / city

अलवर : एक महीने पहले हुआ था महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी अब तक पुलिस की पहुंच से दूर - gang-raped in Alwar a month ago

अलवर में एक महिला के साथ तीन लोगों ने एक महीने पहले सामूहिक दुष्कर्म किया था. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से तीन बार गुहार लगा चुकी है, लेकिन इतना वक्त बीत जाने के बाद भी अपराधी पकड़ से दूर हैं. पीड़िता बुधवार को फिर न्याय की उम्मीद से थाने पहुंची.

अलवर में महिला के साथ दुष्कर्म, Woman raped in Alwar
तीन लोगों ने किया था महिला के साथ दुष्कर्म
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 8:06 PM IST

अलवर. महिला थाने में करीब 1 महीने पहले एक महिला के साथ सामूहिक गैंगरेप का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक से पीड़िता तीन बार मिल चुकी है, लेकिन अपराधी अभी तक पकड़ से दूर है. महिला फिर एक बार बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिली और जल्द से जल्द न्याय की गुहार लगाई.

एक महीने पहले हुआ था महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

पीड़िता ने बताया कि मुझे कागजों पर साइन करने का झांसा देकर काली मोरी बुलाया था और वहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर आरोपी अपने दोस्त के कमरे पर ले गया. वहां तीन लोग दीपक, जितेंद्र और रिंकू ने मेरे साथ दुष्कर्म किया था.

बता दें कि पीड़िता दौसा की रहने वाली है. पीड़िता ने बताया कि यह मामला 8 सितंबर का था. आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया. साथ ही धमकी भी दी की अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे और जान से भी मार देंगे. इस मामले की रिपोर्ट 26 सितंबर 2020 को महिला थाने में दर्ज कराई गई थी.

पढ़ेंः डूंगरपुरः गैर आदिवासी परिवारों को मिल रही घरों में आगजनी की धमकियां, कलेक्टर से लगाई सुरक्षा की गुहार

पीड़िता ने बताया कि आरोपी पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद भी 12 अक्टूबर को घर आए. उस वक्त पीड़िता का पति घर पर नहीं था. आरोपी पीड़िता को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले गए और फिर दुष्कर्म किया. इसके बाद बेहोशी की हालत में रामगढ़ रेलवे स्टेशन पर पीड़िता को छोड़कर चले गए. जब किसी राहगीर ने रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी तो रामगढ़ थाना पुलिस महिला को थाने ले गई. पीड़िता ने बताया कि इस मामले में एक महीने में तीन बार पुलिस अधीक्षक से मिल चुकी हुं. लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

पढ़ेंः Viral Video : दहेज के लिए महिला को पहले पीटा फिर घसीटा...तमाशबीन बन देखते रहे ग्रामीण

वहीं, इस मामले की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक सुगन चंद पंवार ने बताया कि महिला थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. एक टीम का गठन भी किया गया जो आरोपियों के घर पर दबिश दे रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अलवर. महिला थाने में करीब 1 महीने पहले एक महिला के साथ सामूहिक गैंगरेप का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक से पीड़िता तीन बार मिल चुकी है, लेकिन अपराधी अभी तक पकड़ से दूर है. महिला फिर एक बार बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिली और जल्द से जल्द न्याय की गुहार लगाई.

एक महीने पहले हुआ था महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

पीड़िता ने बताया कि मुझे कागजों पर साइन करने का झांसा देकर काली मोरी बुलाया था और वहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर आरोपी अपने दोस्त के कमरे पर ले गया. वहां तीन लोग दीपक, जितेंद्र और रिंकू ने मेरे साथ दुष्कर्म किया था.

बता दें कि पीड़िता दौसा की रहने वाली है. पीड़िता ने बताया कि यह मामला 8 सितंबर का था. आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया. साथ ही धमकी भी दी की अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे और जान से भी मार देंगे. इस मामले की रिपोर्ट 26 सितंबर 2020 को महिला थाने में दर्ज कराई गई थी.

पढ़ेंः डूंगरपुरः गैर आदिवासी परिवारों को मिल रही घरों में आगजनी की धमकियां, कलेक्टर से लगाई सुरक्षा की गुहार

पीड़िता ने बताया कि आरोपी पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद भी 12 अक्टूबर को घर आए. उस वक्त पीड़िता का पति घर पर नहीं था. आरोपी पीड़िता को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले गए और फिर दुष्कर्म किया. इसके बाद बेहोशी की हालत में रामगढ़ रेलवे स्टेशन पर पीड़िता को छोड़कर चले गए. जब किसी राहगीर ने रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी तो रामगढ़ थाना पुलिस महिला को थाने ले गई. पीड़िता ने बताया कि इस मामले में एक महीने में तीन बार पुलिस अधीक्षक से मिल चुकी हुं. लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

पढ़ेंः Viral Video : दहेज के लिए महिला को पहले पीटा फिर घसीटा...तमाशबीन बन देखते रहे ग्रामीण

वहीं, इस मामले की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक सुगन चंद पंवार ने बताया कि महिला थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. एक टीम का गठन भी किया गया जो आरोपियों के घर पर दबिश दे रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.