अलवर. देश में अनलॉक वन शुरू हो चुका है. मंदिर, होटल, जिम और रेस्टोरेंट को छोड़कर सभी जगहों और बाजारों को खोल दिया गया है. ट्रेन और बस सेवा भी शुरू कर दी गई है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं और लोगों की आवाजाही हो रही है. इसके चलते कोरोना का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है.
रविवार रात को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट में अलवर में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है. कोरोना के ये नए मामले भिवाड़ी और शाहजहांपुर में 2-2 आए हैं. जबकि तिजारा, रैणी, मुंडावर और नीमराणा से एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सभी को पहले से ही क्वॉरेंटाइन किया गया था.
पढ़ें- ब्यावर में कोरोना को लेकर ग्रामीण कितने सतर्क, देखें- SPECIAL REPORT
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जो लोग पॉजिटिव मिले हैं, उन सभी को पहले से क्वॉरेंटाइन कर रखा है. अब इनका इलाज शुरू कर दिया गया है. साथ ही बताया कि सभी लोग बाहर के रहने वाले हैं, जो लॉकडाउन के चलते अपने घर लौटे हैं. जबकि 2 लोग ऐसे हैं, जो भिवाड़ी में जॉब करते हैं और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
इसके अलावा मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं. पॉजिटिव मरीजों के घर के आसपास स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लगा दिया गया है. साथ ही क्षेत्र में लगातार सर्वे प्रक्रिया चल रही है. अलवर में तेजी से कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. वहीं, 1 हजार से अधिक सैंपल जयपुर की जांच लैब में पेंडिंग हैं.